वीडियो : चैम्पियन्स ट्राफी से पहले ही चोटिल हुआ टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी, कम हुआ एक विकल्प 1

आईपीएल 10 का 50वां मैच गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत एक गेंद रोकने के कोशिश में चोटिल हो गए हैं। उनके अंगूठे में चोट लग गई है।  आश्चर्यजनक: कड़ी सुरक्षा के बीच मैच से पहले चोरी हुआ युवी, कोहली और द्रविड़ का सामान

कुछ इस तरह चोटिल हुए पंत –

Advertisment
Advertisment

इस मैच में दिल्ली ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। इस पारी का 20वां और आखिरी ओवर पैट कमिंस कर रहे थे। वहीं बल्लेबाज के लिए गुजरात के जेम्स फॉकनर थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर फॉकनर ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला, जहां श्रेयस अय्यर फील्डिंग पर लगे थे। इस गेंद को अय्यर ने विकेट कीपर ऋषभ पंत की ओर फेंका। कीपिंग कर रहे पंत ने गेंद को पकड़ा और उनके अंगूठे में चोट लग गयी।

देखें वीडियो –

https://twitter.com/Ratnakar_Pande/status/862356620885372928

चोटिल होने के बाद मैदान से हुए बाहर –

Advertisment
Advertisment

ऋषभ चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि मैदान पर भी टीम के डॉक्टर उनका हाल जानने पहुंचे थे। इस समय गुजरात के हिस्से में महज 5 गेंदे ही बची थी। इस पारी का आखिरी ओवर होने के नाते ऋषभ ने कीपिंग नहीं की। हालांकि ऋषभ की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है।   आरसीबी के इस सीजन शर्मनाक प्रदर्शन के चलते विराट के बाद अब आया एबी डिविलियर्स का भी भावुक बयान, नम आँखों से कहा भारत को अलविदा

चोट की वजह से कई खिलाड़ी चल रहे हैं बाहर –

कई बार मैच के दौरान खिलाड़ियों को ज्यादा गंभीर चोट लग जाती है। नतीजनतन उन्हें मैच से बाहर रहना पड़ता है। आईपीएल 10 से पहले कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होने के नाते नहीं खेल पाये थे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, लिहाजा उन्होंने शुरूआती कुछ मैच नहीं खेले थे। इसी तरह लोकेश राहुल भी बाहर चल रहे हैं।