ऋषभ पंत ने खरीदी नयी गाड़ी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियों, लेकिन पोस्ट कर बुरे फंसे पन्त 1

इस आईपीएल सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित करने वाले दिल्ली की टीम से खेलने वाले ऋषभ पन्त जिन्हें भारत की टीम में धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है पन्त का आईपीएल से पहले घरेलू सीजन भी काफी अच्छा गया था, जिसका उन्हें पूरा लाभ आईपीएल में भी मिला था, पन्त की विकेटकीपिंग भी काफी सुधार हुआ है पन्त को भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में चुने जाने का पूरा भरोषा था लेकिन उन्हें स्टैंडबाय में रखा हुआ है.पहले टी-20 मुकाबले में इस टीम के साथ कानपुर में जीत के इरादे से उतरेंगे विराट कोहली, क्या पन्त को मिलेगी जगह?

पन्त ने आईपीएल में खेली तूफानी पारी

Advertisment
Advertisment

पन्त ने इस बार आईपीएल के सीजन में कुछ ऐसी तूफानी परियां खेली जिसने सभी का दिल जीत लिया था, पन्त ने इस बार दिल्ली की टीम से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ मैच में उमेश यादव को एक ओवर में 26 रन मार दिए थे, इसके अलावा उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 97 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी, जिसमे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ये बता दिया था, कि वह गेंद को काफी अच्छे से हिट कर लेते है जिसके बाद विरोधी टीम के कप्तान सुरेश रैना ने भी उनकी तारीफ की थी.IPL 10: पिता के निधन के बाद भी शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पन्त के आउट होते ही वाटसन ने नहीं दिखाया खेल भावना

अच्छे सीजन के बाद खरीदी नयी गाड़ी

आईपीएल के अच्छे सीजन के खत्म होने के बाद ऋषभ पन्त ने अब नयी कार खरीदी है, जिसमे उन्होंने पर्पल रंग की मर्सडीज बेंज की जिएलसी एसयूवी खरीदी है, जिसको वे काफी लम्बे समय से खरीदना चाहते थे और उन्होंने अब खरीद लिया है.

दिल्ली ट्रैफिक नियमो का किया है उलंघन

Advertisment
Advertisment

अपनी तूफानी पारी से इस आईपीएल में जलवा दिखाने वाले ऋषभ पन्त ने अपनी नयी मर्सडीज बेंज की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक वीडियों पोस्ट किया है, वीडियों में पन्त गाडी को चला रहे जिसकी रफ़्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे से दिल्ली की सड़को पर चला रहे है और यदि दिल्ली  के ट्रैफिक रुल के मुताबिक देखा जाये तो उन्होंने कानून का उलंघन किया है.भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा धोनी के सन्यास लिए बिना सिर्फ इस शर्त पर ऋषभ पन्त को मिलेगी जगह

यहाँ पर देखिये पन्त का वीडियों

https://www.instagram.com/p/BUbgOh2gBV0/

वीडियों में साफ दिख रहा है गाड़ी की रफ़्तार 120 पर है

पन्त के इस वीडियों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी की गति 120 पर है, जिसके बाद पन्त जरुर ये सोचेंगे कि उन पर किसी भी प्रकार का कानूनी नोटिस ना भेजा जाए, क्योकि इस मौके पर उनके लिए ऐसा काफी मुश्किल भरा हो सकता है.

यहाँ पर देखिये गाड़ी की रफ़्तार की फोटो

Rishabh Pant