मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच काफी कमेंट्स सुनने को मिले थे. पेन ने पंत से कहा था कि जब वह अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाएं तो क्या वह उनके बच्चे के लिए बेबी सिटर का काम करेंगे. पेन ने यह भी कहा था कि वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है. इसलिए वो ये काम कर सकते हैं.
अब ऋषभ पंत सच में बने टीम पेन के बच्चों के ‘बेबीसिटर’
न्यू ईयर पर दोनों टीमों के मेंबर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन से मिले. बीसीसीआई ने इस दौरान ऋषभ पंत और टीम पेन के बच्चों की तस्वीर शेयर की है. जिसमे उनकी पत्नी भी नजर आ रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि पेन के एक बच्चे को पंत अपने गोद में लिए हुए हैं तो दूसरा बच्चा पेन की पत्नी बोन्नी के गोद में हैं. तस्वीर में पंत और बोन्नी दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईसीसी ने किया तस्वीर ट्वीट
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: “You babysit? I’ll take the wife to the movies one night, you’ll look after the kids?”
*Challenge accepted!* ?
(? Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT
— ICC (@ICC) January 1, 2019
इसके बाद होबार्ट हरिकेंस ने इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, लेकिन वह अभी भी हमारे लिए नहीं खेल रहे हैं
But he’s still not playing for us @tdpaine36? What’s with that? 👀
— Hobart Hurricanes BBL (@HurricanesBBL) January 1, 2019
बता दें, बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मिशेल मार्श के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पंत ने उन्हीं के अंदाज में वेलकम किया था.
पेन जैसे ही क्रीज पर पहुंचे, पंत ने तंज कसते हुए कहा- हमारे पास आज स्पेशल गेस्ट हैं. कमऑन मयंक… क्या आपने कभी सुना है ‘टेंपररी कैप्टन’ (अस्थाई कप्तान .जडेजा आपको उन्हें आउट करने के लिए कुछ भी खास करने की जरूरत नहीं है.’
इससे पहले भारतीय पारी के दौरान पेन भी विकेट के पीछे से लगातार भारतीय बल्लेबाजों को उकसाते नजर आए थे.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।