ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलनी है। इनकी शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली में होने वाले टी-20 मुकाबले से होगी। इसके लिए कल यानी 24 अक्टूबर को भारतीय टीम का चयन किया जायेगा। बांग्लादेश ने अभी तक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट या टी-20 मुकाबला नहीं जीता है।महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीरीज से भी अपना नाम वापस लेने की बात कही थी।

पंत को मिलेगी जगह?

REPORTS: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम में बने रह सकते हैं ऋषभ पन्त 1

ऋषभ पन्त ने भारत के लिए खेले टी-20 मुकाबलों में कुछ प्रदर्शन नहीं किया है। अभी तक खेले 19 पारियों में उनका औसत 20 और स्ट्राइक रेट 121 का रहा है और इसी वजह से उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद पन्त पर और दबाव बढ़ गया है। इसके बावजूद चयनकर्ता पन्त को मौका देना चाह रहे हैं। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के मुताबिक लिखा

Advertisment
Advertisment

“वर्तमान चयन समिति ने धोनी की जगह पंत को पसंदीदा विकल्प के रूप में चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता पन्त के साथ ही बने रहेंगे और उन्हें खुद को साबित करने का पूरा मौका देंगे। क्या टीम प्रबंधन भी ऐसा ही सोच रही है, यह देखने वाली बात होगी।”

शिवम दुबे की जगह मुश्किल

REPORTS: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम में बने रह सकते हैं ऋषभ पन्त 2

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम् दुबे ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंडिया ए और अपनी घरेलू टीम के लिए विस्फोटक पारियां खेलकर उन्होंने अभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। उनके गेंदबाजी में अभी सुधार की जरूरत है और उन्हें अभी इंतजार करना पड़ेगा। हालाँकि, टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की मांग करती है तो उन्हें मौका मिल सकता है। सूत्रों ने इसपर कहा

“उन्हें अभी और बेहतर होना है। इंडिया ए के साथ उन्हें अभी अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना है। यह विचार करने के बाद लिया जाएगा कि क्या टीम प्रबंधन वास्तव में सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है।”