ENG vs IND: डिफेंस पर काम कर रहे हैं Rishabh Pant, शतक जड़ने के बाद दिया बड़ा बयान
ENG vs IND: डिफेंस पर काम कर रहे हैं Rishabh Pant, शतक जड़ने के बाद दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल अभी जारी है। वहीं, पहले दिन के खेल की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 73 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे जबकि दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने दमदार शतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब हो पाई। वहीं, पहले दिन शतक जड़ने के बाद पंत ने बड़ा बयान भी दिया।

अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस करते हैं Rishabh Pant

rishabh pant century eng vs ind

Advertisment
Advertisment

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने शतक को लेकर कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वो अच्छा क्रिकेट खेलें। हर मैच में वो 100 प्रतिशत देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,

”मैंने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली और यह मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं हर मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं। मेरा सिर्फ यह फोकस रहता है कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। बचपन से ही मेरे कोच तारक सर कहते हुए आए हैं कि, ‘तुम गेंद पर प्रहार तो कर सकते हो लेकिन अपने डिफेंस पर भी काम करो।”

डिफेंस पर काम कर रहे हैं Rishabh Pant

rishabh pant century eng vs ind

रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने यह भी बताया कि वो इस समय अपने डिफेंस पर काम कर रहे हैं। जिस गेंद पर शॉट खेलना चाहिए, उसपर शॉट खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

”इस समय मैं बस अपने डिफेंस पर काम कर रहा हूँ। टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आप हर गेंद पर प्रहार नहीं सकते हैं। मैं बस यही सोचता हूं कि जिस गेंद पर डिफेंस करना चाहिए मैं उस गेंद पर डिफेंस करूं और जिस गेंद पर शॉट खेलना चाहिए तो उस गेंद पर शॉट खेलूं।”

इंग्लैंड के खिलाफ Rishabh Pant का शतक

ENG vs IND 5th Test Day Rishabh Pant

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन रिषभ पंत (Rishabh Pant) हीरो रहे जिन्होंने दमदार शतक लगाया। उन्होंने पहले तो दमदार अर्धशतक जमाया। पंत के बल्ले से यह अर्धशतक उस समय निकला जब टीम इंडिया रनों के लिए तरस रही थी। पंत ने 51 गेंदों में अपना यह अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पंत यही नहीं रुके, उन्होंने 89 गेंदों में शतक भी जड़ा। यह उनके करियर का पांचवां टेस्ट शतक था। उन्होंने इस मैच में 111 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के और 19 चौके की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए। जो रुट ने उनका विकट लिया।