ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में लंबी छलांक लगाते हुए कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे 1

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा फायदा हुआ है. ऋषभ पंत आईसीसी द्वारा जारी की गई बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 6 नंबर पर पहुंच गए हैं. बतौर विकेटकीपर टेस्ट रैकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले ऋषभ पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जो काम महेंद्र सिंह धोनी समेत कई बड़े विकेटकीपर भारतीय टीम के लिए खेलकर नहीं कर पाए उसे ऋषभ पंत ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही कर दिखाया है.

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिसे राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे. ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत ने महज 23 वर्ष की आयु में यह मुकाम हासिल किया है. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में ऋषभ पंत 747 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं. नंबर 6 पर ऋषभ पंत के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हैनरी निकोल्स भी मौजूद हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों के 747 अंक हैं.

विराट कोहली कोहली नंबर 5 पर काबिज

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 814 अंकों के साथ नंबर 5 पर काबिज हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 अंकों के साथ प्रथम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 878 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी पुजारा और रहाणे 14वें और 15वें स्थान पर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत कर रहे हैं गजब का प्रदर्शन

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने सिडनी में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच बचाने में बहुत बड़ा रोल अदा किया था.

इतना ही नहीं गाबा में खेले गए तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में ऋषप पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शतकीय पारी खेली थी.