इस वजह से बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद हर कप्तान देता हैं ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में मौका 1

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय बेहद ख़राब फॉर्म में चल रहे। ख़राब प्रदर्शन करने के बाद पंत की चारो तरफ आलोचना हो रही है। रिषभ पंत (Rishabh Pant) के पिछले 5 टी20 मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने मात्र 53 रन बनाए हैं जबकि इस साल 21 पारियों में वो महज 1 अर्धशतक ही लगा पाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 364 रन ही बनाए हैं और वो भी 132.84 की स्ट्राइक रेट से।

ऋषभ पंत का ख़राब फॉर्म चिंता का विषय

इस वजह से बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद हर कप्तान देता हैं ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में मौका 2

Advertisment
Advertisment

पंत को प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर भी मौका दिया गया लेकिन वो इस मोर्चे पर भी फेल हो रहे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज वो 5 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 71 रन ही बनाए हैं, जिसमे 27 उनका सर्वाधिक स्कोर है। गौरतलब है कि प्लेइंग 11 में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार मौका दिए जाने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।

फ्लॉप होने के बावजूद हर कप्तान इसलिए देता हैं पंत को प्लेइंग-XI में मौका

इस वजह से बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद हर कप्तान देता हैं ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में मौका 3

दरअसल हर कप्तान का मानना हैं कि ऋषभ पंत एक एक्स फैक्टर हैं और अगर वह चलेंगे, तो भारत को अकेले दम पर मैच जीता देंगे, इसी लालच में वह रोहित से लेकर हार्दिक-धवन तक के फेवरेट खिलाड़ी हैं और उन्हें बार-बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिल जाता हैं, लेकिन वह अपने कप्तानों के साथ रन ना बनाकर कहीं ना कहीं नाइंसाफी कर रहे हैं। उनकी वजह से संजू सैमसन जैसे और अन्य दुसरे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में ये आंकड़े बताने के लिए साफ़ हैं कि टी20 फॉर्मेट में पंत की जगह नहीं बन रही है। लेकिन फिर भी उनके मौके मिलने के कुछ कारण है।

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाया था। मैनचेस्टर में 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में पंत के इस शानदार शतक की मदद से भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया था। पंत सिर्फ 113 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और यही कुछ कारण है की टीम इंडिया से पंत की छुट्टी नहीं हो रही है और बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद हर कप्तान देता हैं ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में मौका मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment