ऑस्ट्रेलिया

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा है, लेकिन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका खेल अलग नजर आता है. जबकि भारतीय टीम के लिए खेलते हुए वो अलग अंदाज में नजर आते हैं, जिसके बारें में अब खुद दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बताया है.

मोहम्मद कैफ अब ऋषभ पंत के बल्लेबाजी पर बोले

मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स में सफल और टीम इंडिया में फ्लॉप हैं ऋषभ पंत 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में जब ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खेलते हैं तो उनका आक्रामक अंदाज नजर आता है. जहाँ पर उन्होंने सफलता भी हासिल किया है. जबकि भारतीय टीम के लिए वो खुद को साबित नहीं कर पायें हैं, जिसके बारें में अब दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर कहा कि

” ऋषभ पंत एक खुलकर खेलने वाला खिलाड़ी हैं. आपको उसकी बल्लेबाजी की स्थिति निर्धारित करनी होगी, कि वह इस स्थान पर बल्लेबाजी करेगा और उसे खेलने के लिए कितने ओवर मिलेंगे. उसे अपने आप को स्पष्ट करने की जरुरत होती है कि उसे कितने ओवर मिलेंगे. ताकि वो ये नहीं सोचें कि उसके सिंगल लेने की जरुरत है या विकेट बचाने की जरुरत है.”

दिल्ली कैपिटल्स टीम ने लिया है बड़ा फैसला

रिषभ पंत

जिस अंदाज में ऋषभ पंत ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है. उसके बारें में बताते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि

” वो एक आक्रामक अंदाज में खेलने वाला बल्लेबाज है. उसे पहले गेंद से बड़ा शॉट खेलना पसंद है. जो उसे करने देना चाहिए. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हमने ये तय नहीं किया की वो नंबर 3 पर खेलेगा या नंबर 4 पर. दादा, मैंने और रिकी पोंटिग ने मिलकर ये फैसला किया की उसे कम से कम 60 गेंद खेलने के लिए मिलनी चाहिए. जिसके कारण 10 ओवर के बाद विकेट गिरने पर उसे भेज दिया जाता है. ये फैसला अभी तक भारतीय टीम ने उसके लिए नहीं किया है.”

ऋषभ पंत के आईपीएल में हिट होने की वजह बताई मोहम्मद कैफ ने

कुमार संगाकारा

Advertisment
Advertisment

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आईपीएल में हिट होने की वजह बताते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि

” वो कभी कभी 50 ओवर के मैच में 15वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने के लिए आ जाता है. ये फिनिशर या आक्रामक अंदाज में खेलने वाले बल्लेबाज को एक भूमिका देना बहुत जरुरी है. भारतीय टीम अभी पंत के बल्लेबाजी स्लॉट का पता नहीं लगा पाई है. लेकिन आईपीएल में हमने इसका पता लगा लिया है. यही कारण है कि उन्होंने आईपीएल में शानदार खेला है, क्योंकि वह एक फ्री-फ्लो क्रिकेट खेलते हैं.”