युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर में भारत की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह गंवा चुके हैं और इस बात के जिम्मेदार वह खुद ही हैं. विश्व कप के बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी जगह पक्की करने के कई मौके दिए थे, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
अब सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आ रहे ऋषभ पंत
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अब एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है. केएल राहुल का फॉर्म शानदार है और वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हुए सफल हो रहे हैं. ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं और सिर्फ पानी पिलाते हुए ही नजर आ रहे हैं.
कप्तान और कोच को लंबी अवधि के लिए बैक करना चाहिए
आशीष नेहरा ने आकाश चोपड़ा के साथ इन्स्टाग्राम लाइव चैट के दौरान ऋषभ पंत का मुद्दा उठाते हुए कहा, “भारत में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें लंबी अवधि के लिए कप्तान और कोच को बैक करना चाहिए. हालांकि आज जब हम भारतीय वनडे में नंबर 5 और 6 स्लॉट के बारे में बात करते हैं, तो हम इसके बारे में निश्चित नहीं हैं.
केएल राहुल नंबर-5 पर खेल रहे हैं और अब ऋषभ पंत सिर्फ पानी पिला रहे हैं. कुछ समय पहले आप, जिस व्यक्ति को एमएस धोनी की जगह लेने के लिए तैयार कर रहे थे, वह अब पानी पिला रहा है.”
ऋषभ पंत के पास क्षमता
आशीष नेहरा ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “हालांकि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि ऋषभ पंत को मौके नहीं मिले. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपने मौके से चूक गए हैं, लेकिन फिर भी आपने उन्हें टीम में रखा है क्योंकि आपने 22-23 साल में उनमें क्षमता देखी है.”
आशीष नेहरा ने अपने इस बयान से ऋषभ पंत को और ज्यादा मौके देने की मांग की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली युवा ऋषभ पंत पर कितना भरोसा दिखाते हैं.