अब इस ब्रांड को क्रिकेट के मैदान पर प्रमोट करते दिखेंगे ऋषभ पन्त 1

19 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एडिडास क्रिकेट में शामिल हो गए हैं. भारतीय टीम के सदस्य रोहित शर्मा, केएल राहुल और आगामी युवा खिलाड़ी कुलदीप यादव और सरफ़राज़ खान भी एडिडास से जुड़े हुए हैं. हाल में इंग्लैंड के विरुद्ध टी-ट्वेंटी क्रिकेट से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत के साथ एडिडास ने 3 वर्षो के लिए क़रार किया हैं.

ऋषभ पंत ने वर्ष 2015 में 18 वर्ष की उम्र में दिल्ली की ओर से खेलते हुए रणजी ट्राफी से प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था, रणजी ट्राफी 2016-17 में महाराष्ट्र के विरुद्ध तिहरा और झारखंड के विरुद्ध 48 गेंदों पर रणजी ट्राफी का सबसे शतक लगाने के बाद पंत सुर्खियों में आये थे. दिल्ली में लोकल क्रिकेट खेलकर सारा डर ही खत्म हो गया : ऋषभ पन्त

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 विश्वकप 2016 के दौरान पंत ने नेपाल के विरुद्ध रिकॉर्ड सबसे अर्धशतकीय पारी खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया था. सीजन 2016-17 में घरेलु स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने बाद उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलु टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम शामिल किया गया था.

एडिडास स्पोर्ट्स के डायरेक्टर धनाश्री सोवनी ने कहा, “ऋषभ पंत के एडिडास टीम में शामिल होने से हम बहुत खुश है और मैदान पर उनके द्वारा शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए उत्साहित हैं. क्रिकेट हमारे लिए महत्वपूर्ण खेल है और ऋषभ जैसी उभरती प्रतिभा पर हमारा निवेश का समर्थन जारी रहेगा. पंत के साथ एडिडास एथलीटों में  रोहित शर्मा और लोकेश राहुल आने वाले वर्षो में हमारे अभियान को लीड करेगे.” भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी सिद्ध हो सकते हैं ऋषभ पन्त : गांगुली

एडिडास के साथ अपने रिश्ते पर ख़ुशी जाहिर करते हुए युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने कहा, कि “मैं एडिडास परिवार से जुड़कर बहुत ख़ुश हूँ. मैं बचपन से इनके प्रोडक्ट्स पहनता आये हूँ, क्यूंकि मेरे हीरो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी इन्हें इस्तेमाल करते थे, तो अब इन सभी महान खिलाड़ियों और मेरे मैं यह चीज़ सामान्य होगी, जिससे  मुझे बहुत ख़ुशी मिलेगी. मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है और मुझे भरोसा है कि एडिडास मेरे क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने के लिए मेरी मदद करेगा.”

भारतीय एथलीटों में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, सौरव घोंसल. सरफ़राज़ खान और दीपिका पल्लीकल जैसे खिलाड़ी एडिडास से जुड़े हुए हैं. आख़िर क्या थी वजह जो दीपिका नहीं बन सकी धोनी की पत्नी

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों में लिओनेल मेसी, पॉल पोग्बा, ग्रेथ बेल, मेसुत ओज़ल और लुईस सुएरज़ बड़े खिलाड़ी है जो एडिडास परिवार से जुड़े हुए हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.