रविवार, 16 जून को आईसीसी एकदिवसीय कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना सामना होने वाला हैं. इस महामुकाबले से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त टीम इंडिया के साथ मैनचेस्ट में जुड़ गये हैं. ऋषभ पन्त भारतीय टीम के साथ एक स्टैंड-बाई खिलाड़ी के रूप में जुड़े हैं.
Look who’s here 👍#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/V4y27pBYOC
— BCCI (@BCCI) June 15, 2019
इस वजह से हुए टीम में शामिल
आप सभी को बता दे कि ऋषभ पन्त सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड पहुंचे हैं. शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मैच में अंगूठे में चोट लगी थी और स्कैन में उनको हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया, जिसके बाद धवन को तीन हफ्तों के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शिखर ने शानदार 117 रन बनाए थे और वह पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए थे.
धवन के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा था, ”भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी मेडिकल टीम के निरिक्षण में हैं. टीम मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया हैं कि धवन टीम के साथ इंग्लैंड में ही रहेगे.”
नहीं होगे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा
भले ही ऋषभ पन्त शिखर धवन के स्टैंड-बाई के रूप में इंग्लैंड भेजे गये हो लेकिन वह अभी भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होगे. शिखर धवन अभी तक औपचारिक रूप से विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं और इसी वजह से पन्त को ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति अभी नहीं मिली हैं.
आईपीएल 12 ऋषभ पन्त का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 162.67 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 488 रन बनाए थे. पांच वनडे मैच खेल चुके ऋषभ पन्त ने बीते साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी लाजवाब खेल दिखाया था.