rishabh-pant-life-save-by-roadway-bus-driver

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए शुक्रवार की सुबह काफी खराब रही. चोट के कारण पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं चुना गया था, ऐसे में अपने घर वापस जा रहे तड़के सुबह पंत की मर्सिडीज कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया.

पंत के इस एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फ़ोटोज़ वायरल हो रहे हैं और उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं. ऐसे में एक्सीडेंट के बाद पंत (Rishabh Pant) के लिए मसीहा बने बस ड्राइवर का भी इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी समझदारी से पंत की जान बच सकी.

हमको लगा वो मर चुके है – बस ड्राईवर

pant car accident

क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार एक्सीडेंट की खबर के बाद पहले उनका सीसीटीवी का वीडियो सामने आया, फिर लोगों द्वारा ग्राउंड जीरो पर बनाई गयी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई. इसके बाद कार में आग भी लग गई. और कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई.

पंत (Rishabh Pant) की कार के एक्सीडेंट के समय सामने की तरफ से हरिद्वार से रोडवेज की बस आ रही थी जिसके ड्राइवर ने सबसे पहले पंत को गाड़ी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. उन्होंने साफ़ तौर पर अपने इंटरव्यू में बताया की एक समय पर लग रहा की वो मर चुके है. उन्होंने कहा,

“हम हरिद्वार की तरफ से बस लेकर आ रहे थे कि तभी सामने से एक गाड़ी तेज़ रफ़्तार में डिवाइडर से टकराती हुई, हमारी लेन में आ गयी . इसके बाद गाड़ी में आग भी लगनी शुरू हुई. मैंने तेज़ी से कार से उन्हें (Rishabh Pant) बाहर निकलने में मदद की. हमको एक समय लगा की वो मर गये हैं लेकिन कुछ ही देर में वो होश में आ गये “

“कार में कोई और नहीं था. उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे तो मैंने बस में से उन्हें एक शीट दी. सड़क पर पड़े पैसे भी एक जगह मिलाकर एम्बुलेंस में जाते हुए उनके हाथों में ही दे दिए थे.”

बीच हाईवे पर आग का गोला बनी कार

web rishbh pant car accident (4) (1)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से ही ख़बरों में उनके हालातों के बारे में उनके फैंस को जानकारी मिल रही. गाँव वालों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पंत के एक्सीडेंट का वीडियो देखने के बाद किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ भी है.

डिवाइडर की हालत देखकर साफ लगता है कि गाड़ी कुछ दूर तक घिसटती हुई गई थी और जैसे ही वो रुकी उसमें आग लग गई. ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे और सिर पर लगी चोट की वजह से खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था. पंत ने खुद बताया कि वो कैसे आग लगने के बाद गाड़ी में से विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले और हाईवे के बीच में जाकर लेट गये जिसके बाद आसपास के लोगो ने उनकी मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुँचाया.