फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा विराट और धोनी को पसंद है ऋषभ पंत, लेकिन करना होगा उसे ये काम 1

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का 12वा संस्करण इंग्लैंड और वेल्स मे खेल रहा है. भारत की टीम ने बांग्लादेश को हरा कर विश्व कप के सेमीफाइनल मे जगह बना ली है. इस विश्व कप मे भारतीय टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. शिखर धवन और विजय शंकर. शिखर की जगह टीम मे ऋषभ पंत को जगह दी गई उनकी बल्लेबाजी तो शानदार है पर कोच आर श्रीधर को उनकी फील्डिंग मे सुधार की दरकार है.

आर श्रीधर को ऋषभ पंत की फील्डिंग से है शिकायत

ऋषभ पंत

Advertisment
Advertisment

भारत के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का मानना है की ऋषभ पंत को अपनी गेंद फेंकने की तकनीक को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न केवल पंत को अपनी गेंद फेंकने की तकनीक में सुधार करने की आवश्यकता है, इसके साथ ही उनको आउटफील्ड में अधिक तेज़ी लाने की जरुरत है.

श्रीधर ने स्वीकार किया कि जहां तक ​​आउटफील्ड में फील्डिंग करने की बात है तो पंत को अभी बहुत मेहनत करने की जरुरत है.

श्रीधर ने कहा कि,

“सबसे पहले, उन्हें अपनी तकनीक को फेंकने में सुधार करने की जरूरत है और साथ ही एक आउटफील्डर बनने के लिए थोड़ा और एथलेटिक होने की जरूरत है,”

आर श्रीधर ने बताया की विराट और धोनी को पंत पर है भरोसा

ऋषभ पंत

Advertisment
Advertisment

कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी ने पंत मे एक शानदार क्षेत्ररक्षण की पहचान की है. अभी पंत को बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग मे भी उसका उपयोग करना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पन्त ने टीम के लिए  5 रन बचाए थे, और वो टीम के लिए महत्वपूर्ण रन थे, इसके अलावा ऋषभ ने एक कैच्च भी पकड़ा था.

श्रीधर के आकलन के अनुसार, युवा पंत की तुलना में अनुभवी दिनेश कार्तिक एक बेहतर आउटफिल्डर हैं. इसलिए श्रीधर ने कहा कि

“जाहिर है कि दिनेश, विकेटकीपर होने के बावजूद एक अच्छे आउटफिल्डर हैं. वह पिछड़े बिंदु पर कुछ रनों की बचत करते हैं. ऋषभ पंत अभी सीख रहे है और उन्हें जागरूकता लाने के लिए इसमें  थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत है.”