England will have to stay on the ground to win the World Cup: Vaughan
Cricket commentator and former England Captain Michael Vaughan during Day Four of the 2nd Investec Ashes Test between England and Australia at Lord's Cricket Ground in London, UK. Photo: Visionhaus/Ben Radford (Photo by Ben Radford/Corbis via Getty Images)

30 मई से विश्व कप 2019 खेला जाना है. भारतीय टीम इस विश्व कप की प्रबल दावेदारों में से एक है. आज 15 अप्रैल को विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. चुनी गई भारतीय टीम एक मजबुत टीम नजर आ रही है और यह चुनी गई भारतीय टीम किसी भी विपक्षी टीम को हराने की क्षमता रखती है.

 

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत को नहीं मिली भारत की विश्व कप टीम में जगह 

India World Cup Squad : ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, तो माइकल वॉन ने भारत को कहा मुर्ख 1

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को अपनी 15 सदस्यी टीम में नहीं चुना है. जो भी दिग्गज इस टीम चयन से पहले अपनी टीम चुन रहे थे. वह उसमे ऋषभ पंत को टीम में मौका दे रहा थे, लेकिन इस मामले में भारतीय चयनकर्ताओं की सोच बिल्कुल अलग निकली. उन्होंने बैक-अप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि, दिनेश कार्तिक को मौका दिया है.

ऋषभ पंत को जगह ना मिलने से भड़के माइकल वॉन

India World Cup Squad : ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, तो माइकल वॉन ने भारत को कहा मुर्ख 2

Advertisment
Advertisment

भारत की विश्व कप टीम में ऋषभ पंत को जगह ना मिलने से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन भड़क उठे हैं. उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया है. उन्हें लगता है, कि ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने अपना भरोसा ऋषभ पंत पर नहीं दिखाया है. ऋषभ पंत को जगह ना मिलने के कारण माइकल वॉन ने भारत को मुर्ख भी बताया है.

भारत मुर्ख हो गया

India World Cup Squad : ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, तो माइकल वॉन ने भारत को कहा मुर्ख 3

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत की विश्व कप टीम में ऋषभ पंत नहीं है………… भारत मुर्ख हो गया है!!!!!!”

 


 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul