ये रहे वो चार कारण जिसकी वजह से ऋषभ पंत की जगह महेंद्र सिंह धोनी को मिला टीम में मौका 1

न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टी-20 टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया में भारत को वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी.

महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी की जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया.तो आइये जानते है वो कारण जिस वजह से पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

अनुभव को दी वरीयता 

ये रहे वो चार कारण जिसकी वजह से ऋषभ पंत की जगह महेंद्र सिंह धोनी को मिला टीम में मौका 2

भारतीय सीनियर चयन समिति ने हालांकि धोनी को मौका दिया और दो अहम विदेशी दौरों पर उनके अनुभव को तरजीह दे उन्हें टीम में वापस बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया में भारत को 12 जनवरी 2019 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. धोनी हालांकि वनडे टीम में लगातार बने हुए हैं.

वर्ल्ड कप को रखना है ध्यान में 

Advertisment
Advertisment

ये रहे वो चार कारण जिसकी वजह से ऋषभ पंत की जगह महेंद्र सिंह धोनी को मिला टीम में मौका 3

वर्ल्ड कप शुरू होने में अब ज्यादा समय नही बचा है. ऐसे में बीसीसीआई धोनी को ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाना चाहती है. 37 बरस के धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धोनी को विश्वकप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी-20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.

पन्त का वनडे में ख़राब प्रदर्शन 

ये रहे वो चार कारण जिसकी वजह से ऋषभ पंत की जगह महेंद्र सिंह धोनी को मिला टीम में मौका 4

 21 वर्षीय पंत भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के साथ हुई पांच वनडे मैच की सीरीज में बैकअप के तौर पर लिए गए थे. पंत ने पांच में से 3 मैच विशेष बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. इन तीन मैचों में दो बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. कुल 41 रन बनाए.

अधिकतम स्कोर 24 रहा. पंत लंबी खेलने में नाकाम रहे. तीसरे वनडे में उन्होंने अहम मौके पर विकेट गंवाया था, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

पंत में अभी भी अनुभव की कमी

ये रहे वो चार कारण जिसकी वजह से ऋषभ पंत की जगह महेंद्र सिंह धोनी को मिला टीम में मौका 5

टी-20 में पंत ने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन टीम के जरूरत के अनुसार अभी बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं हैं. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अहम मौकों पर लापरवाहीपूर्ण शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.

इसके अलावा टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कई बार ख़राब शॉट खेल कर खुद को विकेट दे दिया. ऐसे में बोर्ड इस सीरीज के लिए किसी ज़िम्मेदार खिलाड़ी को टीम में चाहता था.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।