Rishabh Pant: क्रिकेट जगत के लिए पिछले साल के आखरी हफ्ते में एक ऐसी खबर आई जिसमें सभी को सकते में डाल दिया. 30 दिसम्बर को अपने घर जाते हुए देर रात सड़क दुर्घटना में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दुर्घटना में उनकी कार के परखच्चे उड़ गये और अंत में उसमें आग भी लग गयी लेकिन इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद पंत मौत के मुहं से बाल-बाल बचे. ऐसे में अब हेल्थ अपडेट से जो जानकारी सामने आ रही है उनके उसके अनुसार ऋषभ पंत लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गये है.
Rishabh Pant हुए वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल 30 दिसम्बर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. घर जाते हुए उनकी कार से हुए एक्सीडेंट में उनको गंभीर छोटे आई. इनके बाद पहले उन्हें देहरादून और बाद में मुंबई के मैक्स हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाया गया. पंत के चोटों के बाद में डॉक्टरों से सामने आई जानकारी के अनुसार उनका घुटने का लीगमेंट फट गया है. इसके अलावा उनकी कलाई, और टखने में भी चोट लगी है. कमर पर भी जले की वजह से उनके लिए प्लास्टिक सर्ज़री की भी बात की जा रही है.
कुछ दिनों पहले आई जानकारी में दिल्ली कैपिटल के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने भी साफ़ तौर पर कहा था की आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके बाद उम्मीद थी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पंत वापसी कर सकेंगे लेकिन ताजा सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पंत साल 2023 में ही नहीं बल्कि साल 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.
Rishabh Pant का हुआ जानलेवा एक्सीडेंट
पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल 30 दिसम्बर को सुबह दिल्ली से अपने घर जाते हुए रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में भीषण एक्सीडेंट हो गया था. अपनी मां और परिवार को सरप्राइज देकर उनके साथ छुट्टियां मनाने का सोच रहे थे. उन्होंने देर रात दिल्ली से गाड़ी उठाई और देहरादून के लिये चल दिये. वह गाड़ी में अकेले थे और उनके साथ कोई भी नहीं था.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे के आस-पास पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर की हालत देखकर साफ लगता है कि गाड़ी कुछ दूर तक घिसटती हुई गई थी और जैसे ही वो रुकी उसमें आग लग गयी. पंत को कई जगहों पर चोट लगी है और टीम में उनकी वापसी में अभी लगभग दो सालो का समय लगने वाला है.