भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठा ऋषभ पन्त को अंतिम 11 में देखना चाहते है राहुल द्रविड़ 1
PC: GOOGLE

ऋषभ पंत बतौर युवा खिलाड़ी आईपीएल और भारत की अंडर- 19 टीम में प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें बिना देर किया भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया गय। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। ऋषभ पंत दिल्ली की तरफ से खेलने के दौरान राहुल द्रविड़ की कोचिंग में तैयार हुए हैं। इसलिए द्रविड़ भी चाहते हैं कि पंत को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए।

ऋषभ को मिलना चाहिए एक मौका –

Advertisment
Advertisment
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठा ऋषभ पन्त को अंतिम 11 में देखना चाहते है राहुल द्रविड़ 2
Source- Getty Images

राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं और पंत द्रविड़ की कोचिंग में ही तैयार हुए हैं। द्रविड़ ने पंत का जिक्र करते हुए कहा था कि “पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है, मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें अंतिम एकादश में भी मौका दिया जायेगा। मुझे लगता है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए। सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।”   सौरव गांगुली ने चुनी इस साल की बेस्ट आईपीएल 11, महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली जगह, जबकि तीन फ्लॉप खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

विश्वकप 2019 की टीम पर है नजर –

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठा ऋषभ पन्त को अंतिम 11 में देखना चाहते है राहुल द्रविड़ 3
Source- Google

बीसीसीआई 2019 के विश्वकप के लिए अभी से टीम तैयार करने में जुटी है। भारत के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। विश्वकप के लिहाज से वेस्टइंडीज दौर पर खेल रहे खिलाड़ियों पर भी नजर होगी। अगर इस दौरान ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। पंत को शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा। अगर पंत विश्वकप से पहले अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर टीम में शामिल किया जायेगा।  विडियो : युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा, जिससे झलकता है इनके अंदर नहीं है भारतीय सेना के लिए कोई सम्मान

कुछ इस तरह रहा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड –

Advertisment
Advertisment
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठा ऋषभ पन्त को अंतिम 11 में देखना चाहते है राहुल द्रविड़ 4
Source- Google

ऋषभ पंत एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिनमें 564 रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी आईपीएल में 151.20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा इन्होंने विश्वकप 2016 में भारत की अंडर 19 टीम की तरफ से खेलते हुए 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड कायम किया था। पंत ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों की 16 पारियों में 1080 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं।