Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant
Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की काफी तारीफ की. दरअसल, राहुल द्रविड़ का मानना है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से सबसे अहम खिलाड़ी हैं.

द्रविड़ (Rahul Dravid) द्वारा ऋषभ पंत की तारीफ से भरे बयान को आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच द्वारा ऋषभ पंत की तारीफ की भनक जब क्रिकेट फैंस को लगी तब उन्होंने राहुल द्रविड़ पर जमकर गुस्सा निकाला.

Advertisment
Advertisment

पंत की तारीफ में द्रविड़ ने बांधे पुल

Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant
Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आये. उन्होंने चार मैचों में 14.5 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट से केवल 58 रन ही बनाए हैं. वहीं, पंत की सबसे बड़ी कमजोरी उनका लगातार एक ही तरीके से आउट होना है. इस ख़राब फॉर्म के बावजूद राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि,

“ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया की योजनाओं में शामिल हैं। वह इस सीरीज में बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन फिर भी वह टीम के साथ ही रहेंगे। दो-तीन मैचों के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को आंकना काफी कठिन हो जाता है।”

उन्होंने आगे कहा,

“ऋषभ पंत हमारे बल्लेबाजी क्रम के अभिन्न हिस्सा हैं। इसका कारण ये भी है कि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बीच के ओवर में कुछ अच्छी पारियां भी उन्होंने खेली हैं।”

https://twitter.com/ICC/status/1538907056895311872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538907056895311872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fsports%2Fcricket%2Frahul-dravid-attacked-by-twitter-users-for-hailing-rishabh-pant-as-integral-part-of-team-india-see-all-reactions-2022-06-21-859142

फैन ने कहा, बोर्ड पॉलिटिक्स के शिकार हो गए द्रविड़!

Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant
Rahul Dravid Trolled After Praising Rishabh Pant

बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ऋषभ पंत की तारीफ करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर फैंस राहुल द्रविड़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस दौरान एक फैन ने तो ये तक कहा दिया कि द्रविड़ अब बोर्ड की पॉलिटिक्स का शिकार हो चुके हैं.

फैंस ने Rahul Dravid पर जमकर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/DaebakankitaF/status/1538882231585845249

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer