माही भाई से जो कुछ भी सीखा है वही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में प्रयोग करूंगा: ऋषभ पंत 1

पहले ऑस्ट्रलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को आईपीएल के 14वें संस्करण से पहले दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना गया है दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का कन्धा चोटिल हो गया था जिसकी वजह से वो टीम को अपनी सेवा नहीं दे पाएंगेइसी बीच ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चौंकाने वाली बात कही है

मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है

rishabh pant and mahendra singh dhoni

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के 14 वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नए-नए कप्तान बने ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने कहा है कि वो टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीखों के सहारे मैच खेलेंगे। उनका कहना है कि

” मेरा पहले मैच माही भाई की टीम के साथ है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। हालांकि मेरा एक खिलाड़ी के रूप में कुछ अनुभव भी है। जिनकी मदद से पहले मैच में मैं कुछ अलग करने की कोशिश करूंगा। “

काफी उत्साहित हैं पंत

dhoni and pant

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गये थे। जिसकी वजह से वो पूरे टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम प्रबंधन और कोच रिकी पोंटिंग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के युवा कंधों पर यह जिम्मेदारी दी है। इस नई जिम्मेदारी से पंत काफी उत्साहित हैं। इस मौके पर वो  बोले कि –

 “मैं मालिकों और कोच को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। मैं इस मौके को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करूंगा। हमने अभी तक कोई ख़िताब अपने नाम नहीं किया है, इस साल मैं पूरी कोशिस करूंगा कि हम यह खिताबी अपने नाम कर सकें। “

कोच से बहुत कुछ सीख सकते हैं

rishabh ponting

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जब टीम के कोच रिकी पोंटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-

” पिछले दो तीन सालों से उन्होंने बहुत अच्छी कोचिंग की है। उनके होने से टीम में ऊर्जा बनी रहती है। जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी तरफ देखते हैं तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इससे बेहतर टीम के लिए और कुछ नहीं हो सकता। उम्मीद है कि इस बार उनके और टीम की मदद से हम लाइन को पार ही कर लें।”

एक खिलाड़ी के तौर पर पंत ने हर बार प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक सिर्फ 68 आईपीएल मैच ही खेले हैं और 2079 रन उनके नाम दर्ज हैं। यही नहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा और उनके बल्ले से 13 बार 50+ का स्कोर निकला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने रणजी का फाइनल भी खेला है।