NIDHAS TROPHY: धोनी की जगह निदहास ट्राफी का हिस्सा बने ऋषभ पन्त ने पहले मैच से पहले बांधे इन 2 खिलाड़ियों के तारीफों के पूल 1

6 मार्च से शुरू होने वाली निधास ट्रॉफी में भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवा खिलाड़ियों की मौका दिया गया है, जिसमे ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर है. इस कड़ी में ऋषभ ने भी अपनी बेहतरीन पारी खेलने के लिए दावे किये हैं और पंत का कहना है, कि वह श्रीलंका में खेली जाने वाली ट्राई सीरिज में अपना बेस्ट देंगे.

बता दें कि इस सीरिज में विराट कोहली, एमएस धोनी और टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टीम युवा खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका में कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ ने कहा यह मौका नहीं छोड़ेंगे 

भारतीय टीम के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इसको देखते हुए पंत को निदहास ट्रॉफी में जगह दी गई है और अब देखना दिलचस्प होगा, कि युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है. इसी क्रम में पंत ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, कि वह इस खूबसूरत मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे श्रीलंका में अपना सबसे बेस्ट देकर शानदार जीत हासिल करेंगे.

Rishabh pant says " try to grab the opportunity" in Nidahas trophy

पंत ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, कि “मैं इस सीरिज में मिले मौके को जीत में बदलना चाहूंगा और इसके लिए पूरी मेहनत करूंगा.”

Advertisment
Advertisment

साथ ही पंत ने कहा, कि “वह इस जीत में अपना अहम योगदान देंगे.”

सीनियर खिलाड़ियों को बैठाकर युवाओं को दी जगह 

Rishabh pant says " try to grab the opportunity" in Nidahas trophy

निदहास ट्रॉफी में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को इस त्रिकोणीय सीरज में जगह दी है.

बता दें कि कोहली, धोनी, भुवनेश्वर कुमार जैसे सभी दिग्गजों को इस सीरिज में आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, विजय शंकर, दीपक हुडा जैसे युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को ख़ास जगह दी है. ऋषभ  जो टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. साथ ही पंत एक शानदार विकेटकीपर भी हैं.

 

Rishabh pant says " try to grab the opportunity" in Nidahas trophy

20 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने बताया, कि वह इस सीरिज में अपना बेस्ट देंगे और टीम को एक शानदार जीत दिलाने के लिए अग्रसर होंगे.

पंत ने कहा, कि “वह टीम की कमान संभालने की जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और बल्लेबाजी पर ख़ासा ध्यान देंगे.”

इसके साथ ही पंत का कहना था, कि “हमारे साथ इशांत शर्मा भैया और गौतम भैया जैसे सीनियर खिलाड़ी तो हैं ही ऐसे में हम इस त्रिकोणीय सीरिज में शानदार जीत हासिल करेंगे.”

बता दें कि कल यानी 6 मार्च से त्रिकोणीय सीरिज शुरू होने जा रही है जिसमे श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं.