Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट में ऋषभ बुरी तरह चोटिल हो गए थे उनकी हालत देखकर लग रहा था कि अब वो बहुत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर होने वाले हैं। उन्हें सही समय पर पूरी मेडिकल सुविधा मिली और बेहतर इलाज हुआ।
इसी के चलते आज वह अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं । हाल ही में उनके लीगामेंट की सर्जरी हुई थी जो कि सफल साबित हुई थी। उसके बाद ऋषभ वापस अपने घर आ गए थे।खुशखबरी है कि ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलने लगे हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की है।
Rishabh Pant एक्सीडेंट के बाद पहली बार दिखे हैं
ऋषभ ने 10 फरवरी को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 तस्वीरें शेयर की तस्वीरें उनके घर की हैं, जिनमें ऋषभ धूप के सामने बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं तस्वीर में ऋषभ के दाएं पैर पर एक प्लास्टर बना हुआ देखा जा सकता है।
तस्वीर के कैप्शन में ऋषभ ने बड़ी गहरी और मार्मिक बात लिखी है उन्होंने लिखा है ‘एक कदम आगे एक कदम मजबूत,एक कदम बेहतर’ इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि पंत खुद को मोटिवेट कर रहे हैं और साथ ही अपने फैंस को भी यह संदेश दे रहे हैं कि जिंदगी में कुछ भी हो जाए कभी हार नहीं माननी चाहिए।
40 दिन लगे हैं Rishabh Pant को अपने पैरों पर खड़े होने में
आपको बता दें पिछले साल 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत दिल्ली में अपने घर से रुड़की में स्थित अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ अपनी मां को नई साल का सरप्राइस देने जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि वहां पहुंच पाते उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।
एक्सीडेंट काफी भयानक था, एक्सीडेंट के बाद पंत की कार धूँ-धूँ कर जलने लगी थी। लेकिन वक्त रहते पंत उससे बाहर निकल आए थे। वहाँ से गुजर दो लोगों ने मानवता और सूझबूझ दिखाते ऋषभ को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया। जिस वजह से आज वो सकुशल हमारे बीच हैं।