''Rishabh Pant टीम से बाहर बैठकर विचार करे की बल्लेबाजी कैसे करनी है'' पूर्व क्रिकेटर का तंज भरा सलाह 1

IND vs SA:  Team India इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa Tour) के दौरे पर है जहाँ वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में भारत को धमाकेदार जीत हासिल हुई तो वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान के हाथों (SA vs IND)टीम इंडिया को करारी मात मिली। इस हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) आलोचकों के निशाने पर हैं।

विकेट थ्रो कर पवेलियन गए थे पंत

Rishabh pant should give break from test cricket says madan lal sa vs ind test match

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य राहणे (Ajinkya Rahane) आउट हो गए तो क्रीच पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए। सबको यही उम्मीद थी कि हनुमा विहारी के साथ मिलकर वो एक बड़ी साझेदारी को निभायेंगे लेकिन ऐसा  नहीं पाया। जितनी जल्दी पंत क्रीज पर आए, उतनी ही जल्दी वो पवेलियन भी लौट गए। अफ़्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने मात्र तीन गेंदों में ही Rishabh Pant को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

मदन लाल ने पंत को दी नसीहत

''Rishabh Pant टीम से बाहर बैठकर विचार करे की बल्लेबाजी कैसे करनी है'' पूर्व क्रिकेटर का तंज भरा सलाह 2

जब रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरे टेस्ट मैच (SA vs IND) में जिस तरह का बेतुका शॉट खेला तो उस समय कमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी शॉक्ड रह गए थे। उनके इस शॉट को देखकर गावस्कर ने आलोचना भी की। सुनील गावस्कर के आलावा कई और पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने पंत के शॉट के इस तरह के शॉ्टस खेलने पर जमकर आलोचना की. इस लिस्ट में अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल का नाम भी जुड़ गया है।

आज तक से बात करते हुए मदन लाल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”इस बात में कोई शक नहीं है कि Rishabh Pant मैच विजेता खिलाड़ी हैं लेकिन दूसरी पारी में जिस प्रकार की उन्होंने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ नहीं है। पंत को ब्रेक दे देना चाहिए ताकि वो इस बात पर बैठकर विचार कर सके कि बल्लेबाजी कैसी करनी है।”

उन्होंने आगे कहा,

”रिषभ पंत (Rishabh Pant) एक समझदार बल्लेबाज हैं। अगर उनके मन में कुछ शक है तो निश्चित तौर पर उन्हें ब्रेक की जरूरत है और वह इस बारे में सोचेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में किस प्रकार से बल्लेबाजी करनी है। आप एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और ऐसे बल्लेबाजी तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।  आप अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

एक-एक रन को तरस रहे हैं पंत

rishabh pant

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। गाबा टेस्ट मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर Team India को जीत दिलाई थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने चार मैचों में 54 की औसत से 270 रन बनाए थे लेकिन पिछले 13 परियों से वो एक-एक रन को तरस रहे हैं।

पिछली 13 पारियों  की बात करें तो Rishabh Pant के बल्ले से मात्र 250 रन ही निकले हैं जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है। साल 2021 में वो टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 बार सिंगल डिजीट स्‍कोर पर आउट हुए हैं। अब ऐसे में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी साख बचानी है तो तो तीसरे टेस्ट मैच (SA vs IND) यानी केपटाउन टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा।