ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: डेब्यू मैच में ही ऋषभ पंत ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड किए अपने नाम 1

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन शानदार खेल दिखाया। इस मैच के लिए भारतीय टीम में 3 बदलाव किये गए थे। मुरली विजय की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया वहीं चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

टेस्ट खेलने वाले 291वें भारतीय खिलाड़ी बनें

ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: डेब्यू मैच में ही ऋषभ पंत ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड किए अपने नाम 2

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया। कार्तिक पहले दोनों टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से पंत को मौका मिला। वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बन गए हैं।

उनसे पहले जसप्रीत बुमराह ने इसी साल भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 290वें खिलाड़ी बने थे।

36वें विकेटकीपर हैं पंत

ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 36वें विकेटकीपर  हैं। पहले टेस्ट में भारत के लिए जनार्दन नवले ने विकेटकीपिंग की थी। उनके बाद से 35 और खिलाड़ियों ने भारत के लिए विकेटकीपिंग की है। वहीं पंत सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इससे पहले पार्थिव पटेल भारत के पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे। पार्थिव ने भी इसी मैदान पर 2002 में अपना डेब्यू किया था।

छक्के से खोला खाता

ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: डेब्यू मैच में ही ऋषभ पंत ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड किए अपने नाम 3

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला। उन्होंने आदिल रशीद की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। वह टेस्ट मैचों में छक्के के साथ खाता खोलने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

पंत पहली पारी में 24 रन बनाये। वह आज सुबह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। अब उनपर विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन की जिम्मेदारी है क्योंकि संजय मांजरेकर ने उनकी कीपिंग पर सवाल खड़े किये थे।