आईपीएल 2019: ऋषभ पन्त को हैं पूरा यकीन इन खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल ट्रॉफी जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स 1

इंडियन प्रीमियर लीग के सभी सीजन में हिस्सा लेने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ही एक मात्र ऐसी टीम है जो फाइनल में नहीं पहुँच पाई है। पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाने जाने वाली इस टीम में वीरेंद्र सहवाग, एबी डिविलियर्स, गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज रह चुके हैं लेकिन टीम अभी तक फाइनल नहीं खेल पाई। अब इस साल के प्रदर्शन को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात की है।

ऋषभ पंत ने बताया लक्ष्य

आईपीएल 2019: ऋषभ पन्त को हैं पूरा यकीन इन खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल ट्रॉफी जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स 2

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं। उन्हें भरोसा है कि टीम इस बार आईपीएल विजेता बनेगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए उन्होंने कहा

“काफी कुछ बदलाव हुए हैं। सपोर्ट स्टाफ बदल गये हैं, खिलाड़ी बदल गए हैं, नाम बदल गया है। मुझे लगता है कि हम इस बार कुछ अलग कर सकते हैं। सीज़न की शुरुआत में, हम केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम ट्रॉफी कैसे जीत सकते हैं।”

टीम का मजबूत पक्ष बताया

आईपीएल 2019: ऋषभ पन्त को हैं पूरा यकीन इन खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल ट्रॉफी जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स 3

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का मजबूत पक्ष बताया। इस बार टीम ने शिखर धवन, इशांत शर्मा और कॉलिन इनग्राम जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। टीम के बारे में बताते हुए पन्त ने कहा

“टीम का संतुलन काफी अच्छा है। शिखी भाई (शिखर धवन) हैं, इशांत [शर्मा] हैं। हमने कॉलिन इनग्राम को अपने साथ जोड़ा है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने से काफी मदद मिलेगी।”

टीम ने युवा खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईपीएल 2019: ऋषभ पन्त को हैं पूरा यकीन इन खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल ट्रॉफी जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स 4

आईपीएल 2018 की शुरुआत में दिल्ली ने गौतम गंभीर को अपना कप्तान बनाया था। गंभीर बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे थे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने युवा श्रेयष अय्यर को यह जिम्मेदारी दी।

अय्यर के पास इंडिया ए के लिए कप्तानी करने का अच्छा अनुभव था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। इस साल शिखर धवन और इशांत शर्मा के आने के बाद भी टीम में अय्यर को भी अपना कप्तान रखा है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।