ऋषभ पंत को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिछले एक साल से कई मौके दिए थे, लेकिन वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि उनके फैंस को उम्मीद होगी कि कोरोना वायरस के बाद वह भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसी बीच युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है.
ऋषभ पंत ने आशीष नेहरा का ऑटोग्राफ लिए पुरानी तस्वीर की शेयर
इसी बीच युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में आशीष नेहरा, ऋषभ पंत को उनके बैट पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा, “यादें हमें याद दिलाती हैं. सपने हमें आगे ले जाते हैं.”
Memories remind us. Dreams take us forward ♾ #throwback 👦 pic.twitter.com/uFSuKjNCb2
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 6, 2020
भारत की लिमिटेड ओवर टीम की प्लेइंग इलेवन से गंवा चुके हैं जगह
ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर में भारत की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह गंवा चुके हैं और इस बात के जिम्मेदार वह खुद ही हैं. विश्व कप के बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी जगह पक्की करने के कई मौके दिए थे, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.
अब एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है. केएल राहुल का फॉर्म शानदार है और वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हुए सफल हो रहे हैं.
आईपीएल 2020 में करने चाहेंगे अच्छा प्रदर्शन
ऋषभ पंत का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है. भले ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित ना कर पाए हो, लेकिन आईपीएल में उन्होंने खुद को साबित किया है.
ऋषभ पंत ने आईपीएल के कुल 54 मैचों में अब तक 36.16 की औसत से 1736 रन बनाए हुए हैं. वह अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 11 अर्धशतक भी बना चुके हैं.
ऋषभ पंत का आईपीएल रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह आईपीएल 2020 में भी अपने इस शानदार प्रदर्शन को आईपीएल में जारी रख सकते हैं.