भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: एक बार फिर बेहूदा शॉट खेल आउट हुए ऋषभ पंत, विक्रम राठौड़ ने दिया ऐसा रिएक्‍शन 1
India batsman Rishabh Pant plays a shot during the third one day international (ODI) cricket match between India and West Indies at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on October 27, 2018. (Photo by PUNIT PARANJPE / AFP) / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का दूसरा टी20 मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने अपनी कमर दर्द के बावजूद, नाबाद 70 रन बनाए, इसी के साथ डेविड मिलर भी कल के मैच में अपने कैच के कारण लाइमलाइट में रहे. लेकिन कल के मैच में भी एक बार फिर ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेल कर पवेलियन चले गए जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन.

खराब फॉर्म से जूझते दिखे ऋषभ पंत ने फिर किया निराश

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर द्वारा शिखर धवन का कैच लपका जाने के बाद, 13वें ओवर में मैदान पर उतरे ऋषभ पंत से सबको बहुत उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने आकर हर बार की तरह एक खराब शॉट खेल कर सबको फिर निराश कर दिया.

11 मिनट मैदान पर बिताने के बाद अपनी चौथी गेंद पर लेग स्टंप पर फेंकी गई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ब्योर्न फोर्टुइन की इस गेंद पर पंत ने बल्ला घुमाया. इस गेंद को पंत लेग साइड पर कहीं भी मार सकते थे, लेकिन उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े तबरेज शम्सी के हाथ में आसान सा कैच थमा दिया.

ऐसा नहीं है कि पंत पर बहुत दबाव हो क्योंकि जब वह मैदान पर आए थे तब भारतीय टीम को 50 गेंद पर 56 रन की जरुरत थी, वही दूसरी ओर उनके साथ में खड़े थे कप्तान विराट कोहली जो कल के मैच में अपने शानदार फॉर्म में थे इसके बाद भी एक गलत शॉट खेल 5 रन बना पंत पवेलियन लौट गए.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में छाए रहे विराट कोहली और डेविड मिलर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: एक बार फिर बेहूदा शॉट खेल आउट हुए ऋषभ पंत, विक्रम राठौड़ ने दिया ऐसा रिएक्‍शन 2

Advertisment
Advertisment

कल के मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम में सबसे शानदार पारी कप्तान डी कॉक ने खेली, उनका कैच भारतीय कप्तान कोहली ने लपका, जिसके बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गयी, और 149 रन पर सिमट इसके बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम की अगुवाई की शिखर धवन और रोहित शर्मा ने रोहित ज्यादा देर मैदान पर नहीं रुके और 12 गेंद पर 12 रन बना कर पवेलियन चले गए.

इसके बाद मैदान पर आए कप्तान कोहली और धवन इसके बाद 12वे ओवर में धवन अपना कैच मिलर को दे बैठे और 40 रन बना कर आउट हो गए इसके बाद पंत ने विराट का ज्यादा सहयोग नहीं दिया और आउट हो गए, इसके बाद श्रेयश और विराट ने टीम को 150 पर पंहुचा कर जीत दर्ज कर ली थी.