Rishabh Pant will be out of T20 World Cup 2022 because of Dinesh Karthik

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ यह मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ गया और इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। खैर, अब यह सीरीज तो खत्म हो चुकी है लेकिन यहाँ पर रिषभ पंत (Rishabh Pant) का फॉर्म अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में दिनेश कार्तिक, पंत का पत्ता काटते हुए नजर आ रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

Dinesh Karthik

Advertisment
Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई सीरीज में टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। आईपीएल 2022 में उन्होंने इतना तहलका मचाया कि चयनकर्ता उन्हें टीम में चुनने के लिए मजबूर हो गए। वहीं कार्तिक ने भी इस सीरीज में मुश्किल परिस्थिति में रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी।

चौथे टी20 मैच के दौरान भारत का स्कोर 13ओवर में सिर्फ 81 रन था। इस मुश्किल परिस्थिति में दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन बनाये। जिससे टीम इंडिया को जीतने का मौका मिला, इस मैच के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। बता दें कि ये उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक था। कार्तिक खुद को एक फिनिशर के तौर पर साबित कर चुके हैं। ऐसे में उनके लिए टी20 विश्व कप में चुने जाने की संभावना बढ़ गई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rishabh Pant का प्रदर्शन

Rishabh Pant

वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई सीरीज में रिषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद ही फीका रहा। इस सीरीज में पंत मात्र कुल 58 रन ही बना सके। इसके साथ ही उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला। यह दिग्गज खिलाड़ी उस रंग में नजर नहीं आया जिसके लिए वो जाना जाता है। वहीं, अगर आईपीएल की भी बात करें तो पंत के बल्ले से 14 मुकाबलों में 340 रन ही निकले थे। ऐसे में यह साफ़ है कि रिषभ पंत इस समय ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर वो फॉर्म में नहीं लौटे तो उनका टी20 विश्व कप 2022 के टूर्नामेंट से कट सकता है और उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है टी20 विश्व कप

ICC T20 World Cup 2022

गौरतलब है कि इस बार का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है और इसका समापन 13 नवंबर को होगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ग्रुप 2 में जगह दी गई और टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।