मौजूदा समय में पूरा विश्व क्रिकेट एक ही आवाज में ऋषभ पन्त ने नाम का डंका बजा रहा हैं. सोमवार, 24 को मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध ऋषभ पन्त ने एक ऐसी विस्फोट पारी खेली, कि हर कोई एक बार फिर से उनका फैन बन गया.
ऋषभ पन्त ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल 2019 के तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ 78 रन बना डाले. ऋषभ पन्त ने अपनी नाबाद 78 रनों की पारी के दौरान मात्र 27 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में कुल सात चौके और सात गगनचुंबी छक्के भी लगाये.
पन्त ने मचाई खलबली

ऋषभ पन्त ने 78 रनों की पारी खेलने के साथ ही बाकि टीमों के खेमे में भी खलबली मचाकर रख दी हैं. ऋषभ पन्त की इसी दमदार पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह मैच 37 रनों के अंतर से जीतने में सफल हुई.
आईपीएल 12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना अब मंगलवार, 26 मार्च को गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा और दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा.
चेन्नई की भी आयेगी शामत

चेन्नई के खिलाफ भी ऋषभ पन्त का बल्ला मैदान पर आग उगलता हुआ दिखाई दे सकता हैं. ठहरिये… ठहरिये… ऐसा हम नहीं बल्कि स्वयं ऋषभ पन्त के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. दरअसल अपनी पिछली आठ आईपीएल पारियों में ऋषभ पन्त कुल 535 रन बना चुके हैं.
जी हाँ ! मात्र आठ पारियों में 535 रन और सबसे खास बात तो यह हैं, कि इस दौरान ऋषभ के बल्ले से एक शानदार शतक और पांच अर्द्धशतक भी निकले हैं. यानी की अपनी पिछली आठ आईपीएल पारियों में ऋषभ पन्त 6 बार 50+ का स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं.
आईपीएल की पिछली आठ पारियों में ऋषभ पन्त का प्रदर्शन :

रन | बनाम | मैदान |
79 (45) | चेन्नई सुपर किंग्स | एमसीए, क्रिकेट एसोसिएशन |
69 (29) | राजस्थान रॉयल्स | फिरोज शाह कोटला |
18 (19) | सनराइजर्स हैदराबाद | राजीव गाँधी स्टेडियम |
128* (63) | सनराइजर्स हैदराबाद | फिरोज शाह कोटला |
61 (34) | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | फिरोज शाह कोटला |
38 (26) | चेन्नई सुपर किंग्स | फिरोज शाह कोटला |
64 (44) | मुंबई इंडियन्स | फिरोज शाह कोटला |
78* (27) | मुंबई इंडियन्स | वानखेड़े, स्टेडियम |
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.