ऋषभ पंत

18 जून साउथम्पटन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन समेत उनकी पूरी टीम को तीखे तेवर दिखाए हैं. दरअसल फाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक अभ्यास मैच खेला, जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर विरोधियों के खेमे में खलबली मचा दी है. ऋषभ पंत का ये वीडियो खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है.

प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने लगाए लंबे-लंबे छक्के

18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final)के फाइनल के लिए टीम इंडिया ( Team India) ने अभ्यास के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. शुक्रवार 11 जून से 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने दो हिस्सों में बंटकर (इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच) अभ्यास मैच शुरू कर दिया है. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए हैं.

Advertisment
Advertisment

जमकर बोला ऋषभ पंत का बल्ला

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्रैक्टिस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलें. यही नहीं टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया. बता दें कि टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, पुजारा, रहाणे, ऋषभ पंत, जडेजा एक टीम में थे.

मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के खिलाड़ी 22 दिन के कोरेंटिन के बाद कोई मैच खेलने मैदान में उतरे हैं. छह जून को टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे थे. पांच दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए उतरी है. सभी भारतीय खिलाड़ी चार मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं. इससे पहले सभी आइपीएल में खेलते नजर आये थे, जो कोरोना के चलते चार मई को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisment
Advertisment

कुल मिलाकर ऋषभ पंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की थी. ये ऋषभ पंत के बेहतरीन खेल का ही परिणाम है कि आज भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है.