डेनियल वायट और राशिद खान के बीच चल रही चैट में बिच में आये ऋषभ पन्त कह दिया कुछ ऐसा कि डिलीट करना पड़ा मैसेज 1

सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महत्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज राशिद खान के फैन फालोइंग पूरी दुनिया में फैल चुकी है। उनकी स्पिन गेंदबाजी के कायल दुनिया के सभी क्रिकेटर्स हो चुके हैं फिर चाहे वो पुरुष क्रिकेटर्स हो या महिला क्रिकेटर्स। पिछले मैच में राशिद खान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया था।

राशिद और डेनियल की बातचीत में ऋषभ की इंट्री

Rishabh Pant

Advertisment
Advertisment

राशिद के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज डेनियल वयात ने भी एक ट्वीट किया। डेनियल ने इस ट्वीट के बाद राशिद के साथ उनके ट्विटर पर कुछ खास बातचीत हुई। इन दोनों की इस बातचीत में ऋषभ पंत भी अपने आप हंसने से नहीं रोक सके और एक ट्वीट कर बैठे।

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि,

“एक बढ़िया मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के लिए राशिद खान को बधाई, आप इसे डिजर्व करते हैं ,क्योंकि दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके आपने उनपर दबाव बनाया.”

डेनियल ने इस ट्वीट के जबाव में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राशिद की माजाकिया अंदाज में हाथ जोड़ते हुए लिखा  कि,

“जादूगर”.

इस ट्वीट के जबाव में राशिद ने अपने ट्वीट में लिखा,

Advertisment
Advertisment

“धन्यवाद” .. कल सक्सेस के पहले सीजन के लिए आपको (डेनियल) और सराह टेलर को भी शुभकामनाएं

राशिद के इस कॉम्पलिमेंट पर डेनियल ने फिर लिखा, 

“धन्यवाद राशिद, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक आप हमें एक कप चाय के साथ खड़े होकर नहीं देखते.”

इन दोनों की इस बात पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी ट्वीट करके मजे लिए लेकिन फिर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

ऋषभ ने हंसते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि,

“हाहहाहाहहाहा अच्छा है”

यहां आप पूरी बातचीत देख सकते हैं:-

Image result for daniel wyatt and rashid khan

ऋषभ ने डिलीट किया ट्वीट

डेनियल वायट और राशिद खान के बीच चल रही चैट में बिच में आये ऋषभ पन्त कह दिया कुछ ऐसा कि डिलीट करना पड़ा मैसेज 2

डेनियल वायट और राशिद खान के बीच चल रही चैट में बिच में आये ऋषभ पन्त कह दिया कुछ ऐसा कि डिलीट करना पड़ा मैसेज 3