मुरगन अश्विन और पवन नेगी को लेकर महंगी बोली लगाने पर राइजिंग पुणे के मालिक ने किया खुलासा

आईपीएल 9 के लिए मुरुगन आश्विन पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च करने के पीछे राइजिंग पुणे सुपरजाइनट मालिक और राइजिंग पुणे के कप्तान ने कुछ तर्क दिए है, कि क्यूँ पुणे ने एक ऐसे खिलाडी पर इतनी मोटी रकम लगायी जो 2016 से पहले एक भी टी-ट्वेंटी मैच नहीं खेला था.

Advertisment
Advertisment

टीम मालिक गोयनका ने कहा ‘कप्तान धोनी और कोच स्टेफन फ्लेमिंग दोनों को मुरुगन पर अत्यंत भरोसा है, की मुरुगन आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगे’.  

धोनी क्यों मुरगन को राइजिंग पुणे में लेना चाहते थे?.
चेन्नई सुपरकिंग के अभ्यास मैच के दौरान मुरगन की गेंदबाज़ी से धोनी काफी प्रवाभित हुए. चेन्नई सुपर किंग हमेशा स्पिन गेंदबाज़ी पर निर्भर रही है, उनके बल्लेबाज़ स्पिन को अच्छे से खेलते है. मुरगन पुणे की जीत में अहम साबित हो सकते है.

धोनी मुरगन, को इसलिए भी चाहते थे क्यूंकि उनके टीम में एक लेग स्पिनर की जरुरत थी, इस अहम भूमिका के लिए मुरगन को चुना गया.
धोनी ने कहा ‘मैं चाहता हूँ की भारतीय क्रिकेटर आईपीएल से पैसा कमाये, क्यूंकि बहुत से क्रिकेटर घरेलु क्रिकेट मे दमदार प्रदर्शन करते हो और कुछ सालो बात गुमनामी के जामने में खो जाते है’

धोनी हमेशा स्पिनर्स पर निर्भर रहते है चाहे वो चेन्नई सुपरकिंग के लिए हो या भारतीय कप्तान के रूप में हो, इसलिए राइजिंग पुणे के लिए कप्तान को दुसरे आश्विन की जरुरत पड़ी.

Advertisment
Advertisment

    

नेगी पर नाकाम बोली, RPS में स्पिनर्स का अभाव

क्यों राइजिंग पुणे नेगी को ना ले पाने से हताश है? 
इसके पीछे कारण है कि पुणे के पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन बल्लेबाज़ी की अपेक्षा पुणे की स्पिन गेंदबाज़ी कुछ कमज़ोर दिखाई देती है, रविचंद्रन आश्विन से अलग पुणे के पास मुरगन आश्विन, बाबा अपराजित और ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़मपा है.

गोयनका ने कहा ‘धोनी पवन नेगी को ना ले पाने से काफी हताश है’. नेगी धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग के लिए खेलते थे. नीलामी में दिल्ली ने पुणे को हराकर नेगी को 8.5 करोड़ में ख़रीदा और नेगी आईपीएल 9 के सबसे महंगे खिलाडी रहे.

धोनी के पास बल्लेबाज़ी में केविन पीटरसन, फाफ डू प्लेस्सिस और स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी खिलाडी है साथ ही धोनी के सबसे पुराने सहयोगी के रूप में रवि आश्विन है.

गोयनका ने दावा किया है कि टीम का केंद्र-बिंदु महेंद्र सिंह धोनी का नेतृत्व होगा.

गोयनका ने कहा – ‘फ्लेमिंग कोच और कप्तान धोनी के रूप में हमारे पास मजबूत नेतृत्व है जोकि टीम में आत्मविश्वास का मुख्य कारण है’.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...