वीडियो: 1 साल बाद टेस्ट में वापसी करते ही रोहित ने लगाया शतक तो देखने लायक थी पत्नी रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया 1
photo credit: bcci

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा हैं. इस टेस्ट में भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह खेलने का मौका मिला. रोहित ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए हुए शानदार शतक लगा दिया. उनके इस शतक के बाद उनकी पत्नी रितिका ने भी ख़ुशी जताई.

रोहित शर्मा ने मैच में लगाया शतक 

Advertisment
Advertisment
वीडियो: 1 साल बाद टेस्ट में वापसी करते ही रोहित ने लगाया शतक तो देखने लायक थी पत्नी रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया 2
photo credit: bcci

वन डे और टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा आज टेस्ट में अपनी जगह पक्की नही कर पाए हैं. हाल में ही भुवी की शादी की वजह से उन्होंने दुसरे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. जिस वजह से भुवी की जगह रोहित को टेस्ट में मौका मिला था. रोहित ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शतक लगा दिया.

वीडियो: 1 साल बाद टेस्ट में वापसी करते ही रोहित ने लगाया शतक तो देखने लायक थी पत्नी रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया 3
photo credit: bcci

इस मैच में रोहित ने 160 गेंदों में 102 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 173 रन की साझेदारी भी की. उनकी इस पारी की वजह से भारत एक बड़े स्कोर तक पहुँच सका.

पत्नी भी नही रह पाई तारीफ किये बिना 

रोहित शतक के बाद उनकी पत्नी भी उनकी तारीफ किये बिना रह पाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीवी पर बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित की फोटो डाली और कैप्शन लिखा कि एक परफेक्ट सन्डे बनाने की पूरी तैयारी! 

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/Bb9JRMagVvj/?taken-by=ritssajdeh

भारत ने मैच पर पकड़ की मजबूत 

वीडियो: 1 साल बाद टेस्ट में वापसी करते ही रोहित ने लगाया शतक तो देखने लायक थी पत्नी रितिका सजदेह की प्रतिक्रिया 4

भारत ने मैच में 610 रन पर पारी घोषित कर दी हैं. इस दौरान भारत ने पहली पारी के आधार पर 405 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. आज भारत की तरफ से विराट कोहली ने भी दोहरा शतक लगाया. वही इतनी बड़ी बढ़त के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज़ भी कुछ खास नही कर सके. लंका के सलामी बल्लेबाज़ सदीरा बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. खेल खत्म होने के समय लंका का स्कोर 21 रन पर 1 विकेट है.