क्रिकेट मैदान पर सचिन और लारा ने लोगों को सिखाया ये पाठ, वीडियो हुआ वायरल 1

भारत में इन दिनो क्रिकेट लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है। ज़ाहिर सी बात है इस सीरीज के चलते सभी खिलाड़ियो को अपने पुराने दिनो में जाने का मौका मिला है। जिसमें कई खिलाड़ी इसका बखूबी आनंद उठा रहे हैं।

इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें भारत और वेस्टइंडिज के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा स्कूटर चलाते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही कुछ मेसेज भी दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

दरअसल इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर स्कूटी पर बैठे हुए अपने टीम होटल के बारे में बता रहें हैं, जिसमें सचिन कह रहे हैं कि “यहाँ हम  सभी रोड सेफ्टी सीरीज के लिए आएं हैं, जिस होटल में हम रूके हैं वे काफी बड़ा है, लेकिन शुक्र है कि हमारे पास स्कूटी है”

तो इस बीच उन्हें ब्रायन लारा पीछे से आवाज मारते हुए कहते है “चलो सचिन, चलते हैं और एक चक्कर लगाकर आते हैं। 

लारा के जवाब में सचिन कहते हैं “हाँ चलो, लेकिन तुम्हारा हैलमेट कहाँ है?”

तो लारा पूछते हैं सचिन से “अरे, मुझे भी हैलमेेट पहनना पड़ेगा क्या ?

Advertisment
Advertisment

और फिर सचिन अपना हैलमेट बदलते हुए कहते है, “अरे, यह तो क्रिकेट का हैलमेट है बाईक का हैलमेट दो.. राइडर के साथ पीछे वाले को भी हैलमेट पहनना जरूरी है, क्योकि दोनो की ही लाईफ जरूरी है”

इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने आज ही अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है।

इस सीरीज की बात करें तो इसमें 6 देशो की टीमो ने हिस्सा लिया है, जिसमे इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स , इंग्लैंड लीजेंड्स और  वेस्टइंडीज लीजेंड्स शामिल है.

लीजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला आज

क्रिकेट मैदान पर सचिन और लारा ने लोगों को सिखाया ये पाठ, वीडियो हुआ वायरल 2

7 मार्च से शुरू हुई इस सीरीज का आज फाइनल मैच इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंडस के बीच खेला जाना है, मुकाबला शाम 7 बजे से रायपुर के मैदान पर खेला जाना है। इंडिया लीजेंड्स की टीम पर नज़र डालें तो कप्तान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम में शामिल हैं।

वहीं श्रीलंका की बात करें तो कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या और उपूल थरंगा जैसे प्रभावी बल्लेबाज शामिल है।