रोबिन सिंह

क्रिकेट में अब कई और देश हिस्सा लेना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करना चाहते हैं. जिसके लिए वो अच्छे खिलाड़ियों को अपने कोचिंग स्टाफ में भी जगह दे रहे हैं. अब यूएई क्रिकेट ने भी एक बहुत बड़ा फैसला किया है. पूर्व भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे रोबिन सिंह को अपना क्रिकेट डायरेक्टर बनाया है.

पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह बने यूएई के क्रिकेट डायरेक्टर

पूर्व भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रोबिन सिंह बने यूएई के क्रिकेट डायरेक्टर 1

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी रोबिन सिंह को अब यूएई की टीम ने अपना डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट घोषित किया है. इस खिलाड़ी ने टीम के मुख्य कोच डौगी ब्राउन के हटने के बाद से ये पद संभाला है. पिछले एक साल में युएई की क्रिकेट बहुत संकट में हैं. जिसका कारण मैच फिक्सिंग का भूत सामने आना था.

जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खुद कप्तान मोहम्मद नावेद भी शामिल थे. जिसके बाद ही चयन समिति भी पूरी तरह से खत्म हो गयी. डौगी ब्राउन हालाँकि बिना चयन समिति के ही अब तक इस टीम को चला रहे थे. लेकिन अब अपनी टीम को बेहतर करने के उम्मीद से उन्होंने इस भारतीय को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. जिसे एक बड़ा फैसला कहा जा रहा है.

कोचिंग में अनुभवी हैं रोबिन सिंह

पूर्व भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रोबिन सिंह बने यूएई के क्रिकेट डायरेक्टर 2

यदि कोचिंग स्टाफ में रोबिन सिंह के अनुभव की बात करें तो उन्होंने बहुत काम किया है. बतौर फील्डिंग कोच रोबिन सिंह ने भारतीय टीम के लिए भी काम किया है. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में लंबे समय तक सफल टीम रही मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी काम किया था.

Advertisment
Advertisment

करेबियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने बतौर कोच काम किया है. उसके अलावा टी10 लीग में भी उन्होंने कोचिंग की हुई है. जिसके कारण उनके पास बहुत अनुभव हैं इस क्षेत्र में जिसका फायदा यूएई की टीम को मिल सकता है. उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए भी आवेदन दिया था.

लंबा नहीं लेकिन शानदार करियर रहा था रोबिन सिंह का

भारतीय टीम

शानदार फील्डरों में से एक रहे रोबिन सिंह ने भारतीय टीम के लिए मात्र एक टेस्ट मैच खेला हैं. जिसमें 27 रन बनाये और विकेट नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें आगे मौका नहीं मिला. लेकिन एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में उन्होंने 136 मैच खेला. जिसमें 25.96 के औसत से 2336 रन बनाये. जिसमें एक शतक और 9 अर्द्धशतक लगाये. गेंद के साथ उन्होंने 43.26 के औसत से  69 विकेट अपने नाम किया. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 4.8 की रही थी. जिसमें से दो बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया.