कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए तूफानी पारी खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को पारी का श्रेय गये रोबिन उथप्पा 1

आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला पुणे के घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पर खेला गया. जहाँ मेहमान टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. दिशा पाटनी ने बताया महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये है उनके फेवरेट क्रिकेटर

टॉस हारकर पहले खेलते हुए अपने घरेलू समर्थकों के बीच पुणे की टीम ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया. 183 रनों का स्कोर यूँ तो एक बड़ा स्कोर था, लेकिन केकेआर की टीम ने बड़ी ही दिलेरी के साथ इस विशाल लक्ष्य का पीछा किया और एक बड़ी जीत दर्ज की.

Advertisment
Advertisment

केकेआर की टीम ने एकतरफा मुकाबलें में मेजबान राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम 7 विकेट से हराया. केकेआर की जीत में टीम के कप्तान गौतम गंभीर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा ने शानदार योगदान दियाIPL10: KKR vs SRH: सनराइजर्स के खिलाफ रोबिन उथप्पा पहुंचे धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब

गौतम गंभीर ने जहाँ 46 गेंदों में 62 रन बनाये, तो रोबिन उथप्पा ने भी 47 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. तूफानी पारी खेलने वाले रोबिन उथप्पा को ”मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड दिया गया.

अवार्ड मिलने के बार रोबिन उथप्पा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, कि ”मैं अन्दर से काफी मजबूत हूँ. मैंने कुछ ही हफ्ते पहले किसी से कहा था, कि  मैंने अपनी तकनीक पर काम किया और अब अपने खेल का मज़ा ले रहा हूँ. आज बल्लेबाज़ी करते वक़्त भी ऐसा ही हुआ. मुझे खुद पर विश्वास था और वो भी टीम के काम भी आया. किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच यह बहुत जरुरी होता हैं, कि आप अपने आप को परिस्तिथि के अनुसार ढाल ले.” बर्थ डे स्पेशल : रोबिन उथप्पा के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बाते जिन्हें आज तक नहीं जानते होंगे आप

रोबिन उथप्पा ने आगे कहा, कि ”आईपीएल का दूसरा हाफ खत्म हो चुका हैं और बहुत अच्छा लग रहा हैं, कि टीम लगातार अच्छा कर रही हैं. हमने पहले से ही सोच रखा हैं, कि हमने अपने आपको लीग के टॉप 2 तक फिनिश करना हैं. जब हम बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे तब तक विकेट काफी धीमा हो चुका था. मगर लाइट्स के अंदर खेलने में हमे कोई तकलीफ नहीं हुई और हम मैच जीत गये. मैं बल्ले के साथ साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छा कर रहा हूँ. इस सब के पीछे धोनी का बहुत बड़ा हाथ हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने देश के खिलाड़ियों के सामने एक बहुत बड़ा उदाहरण पेश किया हुआ हैं.”

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.