वीडियो: नीली जर्सी की चाहत मेें राॅबिन उथप्पा कर रहे कड़ी मेहनत, देखें यह वीडियो...!! 1

दांये हाथ के दिग्गज बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा हालांकि काफी समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे हैं, बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए जमकर मेहनत करते हुए दिखायी दे रहे हैं। जिसको लेकर राॅबिन उथप्पा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ट्वीटर अंकाउट से एक विडियों ट्वीट किया। उथप्पा ने अपना आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था।

राॅबिन उथप्पा प्रैक्टिस करते हुए शेयर की यह वीडियो-

Advertisment
Advertisment

31 वर्षीय राॅबिन उथप्पा ने ट्वीटर अंकाउट से एक वीडियो शेयर की जिसमें वह क्रिकेट की प्रैक्टिस बारिश के दौरान करते हुए दिखायी दिये। साथ ही उन्होंने यह लिखा कि,“यद्धपि जबरदस्त बारिश हो रही है, पर मुझे पूरा विश्वास है एक सुनहरे भविष्य की…..कोई बहाना नहीं!!’  इस ट्वीट को करते हुए उथप्पा ने टीम इण्डिया को टैग भी किया।

वीडियो: नीली जर्सी की चाहत मेें राॅबिन उथप्पा कर रहे कड़ी मेहनत, देखें यह वीडियो...!! 2

मौजूदा समय में अपने फिटनेस और खराब फाॅर्म से जूझ रहे उथप्पा काफी समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि भारत में हर साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखायी देते हैं।

Advertisment
Advertisment

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/Hirak_Srk/status/901032804070207488

https://twitter.com/blore85/status/901029857760378880

जैसे ही के राबिन उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया से यह वीडियों शेयर किया,वैसे ही लोगों ने उनके खेल के प्रति समर्पित भाव को देखकर जमकर प्रंशसा करते हुए कमेटं किए।

एक यूजर ने कहा कि ‘आप जल्द ही नीली जर्सी पहने हुए दिखायी देगें। हम ऐसी दुआ करते हैं।

वहीं एक अऩ्य सोशल यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘अब आपकी उम्र हो गयी है, इसीलिए आपको टीम इण्डिया में वापसी की आशा नहीं रखनी चाहिए।’

राॅबिन उथप्पा का ऐसा है अन्तर्राष्ट्रीय रिकाॅर्ड-

वीडियो: नीली जर्सी की चाहत मेें राॅबिन उथप्पा कर रहे कड़ी मेहनत, देखें यह वीडियो...!! 3

अगर बात राॅबिन उथप्पा के अन्तर्राष्ट्रीय करियर की जाए तो इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 46 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 25.94 के औसत से कुल 934 रन बनाये हैं। साथ ही उन्होंने कुल 5 अर्धशतकीय पारी भी अपने एकदिवसीय करियर के दौरान खेली है।

वहीं दूसरी तरफ टी-20 क्रिकेट मैच में टीम इण्डिया की तरफ से खेलते हुए मात्र 13 बार खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 24.9 के औसत से कुल 249 रन ही बना सके।