ऋषभ पंत को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? रॉबिन उथप्पा ने दिया सुझाव
ऋषभ पंत को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? रॉबिन उथप्पा ने दिया सुझाव

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई। इस मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे टूर्नामेंट में ही टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ खास कमाल करने में सफल नहीं हुए।

हालांकि पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गये मैच में मौका दिया गया था जिसमें वो महज 3 रन ही बनाने में कामयाब रहे। सेमीफाइनल में भी पंत को मौका दिया गया था जिसमें वो हार्दिक पांड्या का विकेट बचाने के लिए अपना विकेट गंवा बैठे। टीम में पंत के जगह को लेकर इनदिनों काफी ज्यादा विचार किया जा रहा है जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेशनल टीम में स्थाई जगह को लेकर बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव

Robin Uthappa

टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दो मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पंत को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करने का सुझाव दे दिया। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान ये सुझाव दिया था।

बता दें कि पंत ने आईपीएल में शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए 162 की स्ट्राइक-रेट से 486 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल के प्रदर्शन का हवाला देते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि अगर आप उनके आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

शीर्ष पर बल्लेबाजी करना चाहिए

ऋषभ पंत को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी? रॉबिन उथप्पा ने दिया सुझाव 1

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह पर स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा-

“अगला विश्व कप 2024 में वेस्ट इंडीज और यूएसए में आयोजित किया जाएगा। अगर हम वहां की परिस्थितियों को देखते हैं, तो मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें या तो ओपनिंग करनी चाहिए या नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

पंत को देना होगा मौका

rishabh pant

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि पंत को आगे और भी मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-

“अगर कोई खिलाड़ी सफल है और टेस्ट या वनडे क्रिकेट में मैच विनर है तो आपको निश्चित तौर पर उसे उस स्थान पर खेलने देना चाहिए। आपको प्रतिभा और क्षमता को निखारना होगा और उसे उस स्थान पर मैच विजेता बनने का मौका देना होगा।”