रोबिन उथप्पा ने किया दूसरी टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने भी दी मंजूरी 1

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रॉबिन उथप्पा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम को छोड़कर केरल की टीम के लिए खेल सकते है. जिसके लिए उनकी बात केरल के क्रिकेट अधिकारीयों से चल रही थी. मगर अब ये बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है. और इस बात पर अब मोहर भी लग चुकी है.वीडियो: पाकिस्तानीयों ने भारतीय खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक इस पर मोहम्मद शमी को आया गुस्सा, लेकिन धोनी ने किया बीच बचाव

इस बात पर मोहर ऐसे लगी है क्योंकि केरल की तरफ से खेलने के लिए रॉबिन उथप्पा को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) की जरूरत थी जो अब रॉबिन उथप्पा को (केएससीए) ने दे दी है. रॉबिन उथप्पा को (एनओसी) देने की जानकारी खुद  (केएससीए) के सचिव आर सुधाकर राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दी.

Advertisment
Advertisment

(एनओसी) हुई जारी 

रोबिन उथप्पा ने किया दूसरी टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने भी दी मंजूरी 2
photo credit with google

(केएससीए) के सचिव आर सुधाकर राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा “हमने रॉबिन उथप्पा को वापस कर्नाटक रणजी टीम में बने रहने के लिए बहुत मनाया मगर वो नहीं माने, इसलिए अब हमने रॉबिन उथप्पा के अनुरोध पर एनओसी जारी कर दी है वो स्वतंत्र है वो जिस टीम से चाहे उस टीम से खेलने का हक रख सकता है. इसलिए हमने एनओसी जारी करने में कोई आनाकानी नहीं की , उनका हमारे राज्य क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे”

रणजी की खराब प्रदर्शन से खुश नहीं था (केसीए)

रोबिन उथप्पा ने किया दूसरी टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने भी दी मंजूरी 3
photo credit with google

रॉबिन उथप्पा के रणजी सत्र के खराब प्रदर्शन के चलते खबर आई थी, कि कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन उनके खराब प्रदर्शन से बिलकुल खुश नहीं थे. जिसके बाद उन्हें कई रणजी मैचों से ड्राप किया गया था. इसलिए ये बात उथप्पा को अच्छी नहीं लगी जिसके चलते उन्होंने ये बढ़ा फैसला ले लिया.

Advertisment
Advertisment

 

बेहद खराब था पिछला रणजी सत्र

रोबिन उथप्पा ने किया दूसरी टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने भी दी मंजूरी 4
photo credit with google

रॉबिन उथप्पा ने पिछले रणजी सत्र में 6 मैचों की 11 परियों में मात्र 328 रन मारे जिसमे से उन्होंने एक शतक कमजोर मानी जाने वाली असम के खिलाफ लगाया था. रॉबिन उथप्पा ने आजतक 130 रणजी मैचों में 41.28 की औसत से 8793 रन बनाए है.अनुष्का शर्मा से पहले इन 2 कन्नड़ अभिनेत्रियों के प्यार में इस कदर पागल हुए विराट कोहली की मैदान पर सरेआम कैद हो गयी शर्मनाक हरकत

खराब प्रदर्शन के चलते टीम से भी हो गए थे बाहर

रॉबिन उथप्पा को खराब फॉर्म के चलते  रणजी ट्रॉफी में 6 मैच के बाद अगले 2 मैच के लिए लीग स्टेज में प्लेयिंग इलेवेंन से बाहर होना पड़ा     उसके बाद नॉकआउट स्टेज में भी टीम मैनेजमेंट ने उनको प्लेयिंग इलेवेंन में जगह नहीं दी. जो रॉबिन उथप्पा की नाराजगी का एक बड़ा कारण माना जा सकता है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul