रॉबिन उथप्पा

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइड्स के बीच दुबई के मैदान बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। जहां, राजस्थान की टीम टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही है। मगर इस बीच राजस्थान के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने फील्डिंग के दौरान गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग भी दी।

रॉबिन उथप्पा ने किया सलाइवा का इस्तेमाल

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच आईपीएल 2020 का बारहवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम ने फील्डिंग का फैसला किया है। मगर मैच के दौरान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी से एक ऐसी गलती हुई, जिसके लिए उन्हें अंपायर द्वारा वॉर्निंग दी गई है।

असल में उथप्पा ने गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। कोरोना वायरस के बाद जब से क्रिकेट शुरु हुआ है, तभी से आईसीसी ने खिलाड़ियों को गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब गेंदबाज पसीने से गेंद को चमका सकते हैं, गेंद को चमकाने के लिए वह सलाइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

आईसीसी ने लगाया है सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन

राजस्थान रॉयल्स

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त तक क्रिकेट पर विराम लगा रहा। लेकिन जब अगस्त से दोबारा क्रिकेट ने मैदान पर वापसी की, तो आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी। असल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि कोरोना का वायरस सलाइवा के जरिए फैलता है।

Advertisment
Advertisment

इसलिए गेंद पर यदि सलाइवा का  इस्तेमाल होगा, तो खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खतरा होगा। यही वजह है कि आईसीसी ने सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया। बताते चलें, राजस्थान की टीम पिछले 2 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। अब केकेआर के साथ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने फील्डिंग का फैसला किया है।