लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा ने किया अब इस टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने दी NOC 1

भारत में कुछ से के बाद रणजी के मैच शुरू हो जायेंगे जिसके लिये अभी से सभी स्टेट क्रिकेट संघ ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया हैं और कई सारे ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कि इस बार अपने स्टेट की टीम को छोड़कर किसी और टीम से रणजी का सीजन खेलते हुए दिखेंगे जिसमे इस समय भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रोबिन उथप्पा प्रमुख रूप से आगे चल रहे हैं.

रोबिन रणजी में कर्नाटका के लिए खेलते हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने वहां से खेलने के बजाएं केरल की टीम से रणजी में खेलने का निर्णय लिया लेकिन अब वे केरल से भी नहीं खेलंगे बल्कि सौराष्ट्र की टीम से रणजी के इस सीजन में दिख सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र क्रिकेट को भेजा आवेदन

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा ने किया अब इस टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने दी NOC 2

खबरों के अनुसार रोबिन उथप्पा ने पहले केरल की टीम से खेलने के लिए अपनी सहमती दी थी, लेकिन इसके बाद रोबिन उथप्पा ने वहां से भो खेलने को मना कर दिया, जिसके बाद अब उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट को अपना आवेदन भेजा हैं, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि इस बार रोबिन उथप्पा सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए दिखेंगे.

वहीं सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने  इस मामले में कहना हैं कि उन्हें एक आवेदन मिला हैं, लेकिन अभी हम इस बात पर अपनी सहमती नहीं दे सकते हैं, कि हमने उन्हें इस सीजन में अपनी टीम से खेलने के लिए इजाज़त दे दी हैं. हम इस बार में जब तक टीम के कप्तान और कोच से बात नहीं कर लेते हैं, तब तक कोई भी निर्णय नहीं ले सकते हैं.भारत बनाम श्रीलंका: 91.6वें ओवर में श्रीलंकाई टीम ने रचा पुजारा को आउट करने के लिए एक बड़ा चक्रव्यूह

Advertisment
Advertisment

हमने उन्हें रोकने की कोशिश की

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा ने किया अब इस टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने दी NOC 3

 

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी ने इस मामले में कहा कि रोबिन उथप्पा ने हमसे जून के महीने में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) ले लिया था, जिसका कारण उनका खराब फॉर्म था, पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 7मैच में 328 रन बनायें थे, जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक की टीम से ना खेलने का निर्णय लिया और केरला की टीम से खेलने के लिए आवेदन कर दिया, लेकिन अब खबर आ रहीं हैं कि वे सौराष्ट्र की टीम से इस सीजन में खेल सकते हैं. हमने उन्हें रोकने की बेहद कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके.रहाणे ने शतकीय पारी के बाद प्रेस कांफ्रेस में कल अपने और पुजारा के बीच हुए इस बात का किया खुलासा, सुनकर चौक जाएंगे दर्शक!

उनके अपने प्लान्स हैं

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा ने किया अब इस टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने दी NOC 4

हमने उनके साथ दो बार मुलाकात की, लेकिन हम रोबिन को मना पाने में नाकाम रहे हमें ऐसा लगता हैं, कि उनके अपने प्लान्स हैं. रोबिन ने हमसे कहा कि मैं यहाँ से खेलूं या कहीं और से ये मेरा निर्णय होगा, हमने उन्हें रोकने की बेहद कोशिश की लेकिन हम उनपर दबाव नहीं बना सकते थे. वे कहीं से भी खेले हमारी शुभकामनायें हमेशा उनके साथ रहेंगी.सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को पहले ही मैच में अपना शिकार बनाने वाले धम्मिका प्रसाद ने कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रोबिन उथप्पा ने किया अब इस टीम से खेलने का फैसला, बोर्ड ने दी NOC 5