rohan-kunnummal-smashed-107-run-against-east-zone-in-devdhar-trophy-2023-final

एक ओर जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेल रही है। वहीं दूसरी ओर भारत में देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका फाइनल मुकाबला पुडुचेरी के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें साउथ जोन और पूर्वी जोन की टीमें आमने-सामने हैं। साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो उनके सही साबित हुआ।

देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम ने 328 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने शानदार शतक जड़ा। जिसके चलते अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर

Advertisment
Advertisment

केरल के रोहन कुन्नुमल ने ठोके ताबड़तोड़ 107 रन

गिल-रोहित, यशस्वी जैसे ओपनर्स की छुट्टी करने आ रहा नन्हा सहवाग, देवधर ट्रॉफी में मात्र 68 गेंद पर जड़ा शतक 1

पुडुचेरी में देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ जोन की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहली बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना दिए हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। रोहन कुन्नुमल ने 75 गेंदों पर 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रन बनाए।

केरल के 25 साल के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शतक के बाद उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। 25 साल के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।

ईस्ट जोन को जीत के लिए चाहिए 329 रन

पुडुचेरी में खेले जा रहे साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे मुकाबले में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन के सामने 329 रनों का लक्ष्य रखा है। ईस्ट जोन ने टारगेट चेस करते हुए 10 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं। अभी भी जीत के लिए 319 रनों की दरकार है और 8 विकेट टीम के हाथ में हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read : रविचंद्रन अश्विन ने बताया, क्यों चाहकर भी टीम इंडिया नहीं खेल पा रही हैं बैजबॉल 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.