IPL में नहीं मिला मौका तो इस टी20 लीग में 20 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, महज 42 गेंदों में जड़ डाले 112 रन
IPL में नहीं मिला मौका तो इस टी20 लीग में 20 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, महज 42 गेंदों में जड़ डाले 112 रन

Rohan Patil: आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में एंट्री का टिकट पाते हैं. भारत में कई खिलाड़ियों का घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल खेलने का सपना साकार हो पाता है. हालाँकि, आईपीएल के लिए कुछ खिलाड़ियों का चयन होता है तो कुछ को अगले सीजन में अपनी बारी का इंतजार रहता है.

इसी क्रम में हम आपको ऐसे युवा खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में एक टी20 लीग में अपनी शतकीय पारी के दम पर आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है.

Advertisment
Advertisment

टी20 लीग में 20 साल के Rohan Patil ने मचाया तहलका

टी20 लीग में 20 साल के Rohan Patil ने मचाया तहलका
टी20 लीग में 20 साल के Rohan Patil ने मचाया तहलका

दरअसल, कर्नाटका में इन दिनों महाराजा टी20 लीग खेली जा रही है. इस लीग में गुलबर्ग मैस्टिक टीम के युवा खिलाड़ी रोहन पाटिल ने अपने शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. रोहन महज 20 साल के हैं. बीते गुरुवार को मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुलबर्ग मैस्टिक 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी.

इस मुकाबले में रोहन पाटिल (Rohan Patil) ने महज 42 गेंदों में 112 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. रोहन ने इस दौरान 10 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहन ने लगभग 266.6 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.

IPL के अगले सीजन के लिए पेश की अपनी दावेदारी

टी20 लीग में 20 साल के Rohan Patil ने मचाया तहलका
IPL के अगले सीजन के लिए पेश की अपनी दावेदारी

बताते चलें कि रोहन पाटिल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दमपर आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है. रोहन पाटिल ने इससे पहले महाराजा टी20 लीग के पहले मुकाबले में 28 रन की पारी खेली थी.

मालूम हो कि इंग्लैंड की हंड्रेड लीग में विल स्मीड ने 49 गेंदों में शतकीय पारी खेली, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें यूएई में होने वाली टी20 लीग के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में, रोहन पाटिल (Rohan Patil) की शतकीय पारी भी उन्हें आगामी आईपीएल और अन्य टी20 लीग में मौका देने के लिए मददगार साबित हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer