एशिया कप 2018

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एशिया कप क्वालीफायर मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि एशिया कप 2018 का आगाज15 से होने वाला है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी यूएई को ही सौंपा गया है. एशिया कप में टीम की कमान रोहन मुस्तफा को सौंपी गयी है.

मुस्तफा एक हरफमौला और टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं. बताते चलें कि यूएई को 29 अगस्त को हांककांग के खिलाफ एशिया कप के लिए क्वालीफायर मैच खेलना है. क्वालीफायर मैच का फाइनल 6 सितम्बर को होगा.

Advertisment
Advertisment

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य और मुख्य चयनकर्ता वालीद बुखातीर ने कहा कि ” एशिया कप 2018 में प्रतिस्पर्धा कर के जगह सुरक्षित करना हमारी प्राथमिकता होगी. हमारे खिलाड़ियों और कोचिंग टीम ने बीते दिनों बहुत मेहनत की है, जिसका परिणाम दिखाने का समय आ गया है. हमें विश्वास है कि हम एक विजेता की तरह खेलेंगे और अपने घर में खेल फैन्स की उम्मीद पर कायम रहेंगे.”

एशिया कप 2018: क्वालीफायर मैच के लिए यूएई टीम घोषित, कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिली जगह 1

शेख नाहयान बिन मुबारक अल-नाहयान ने कहा कि “एशिया कप 2018 जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करना यूएई के लिए गर्व की बात है. जो भी देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वहां के काफी सारे लोग यहां पर रहते हैं और हमें खुशी हो रही कि उनके पंसदीदा खेल का आयोजन हम इस देश में करा रहे हैं.”

वहीं अमिताभ चौधरी ने कहा कि “बीसीसीआई की तरफ से एशिया कप का आयोजन करने के लिए हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के आभारी हैं. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत की दिग्गज टीमें आपस में मुकाबला करेंगीं. मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इसका पूरा लुत्फ उठाएंगे.”

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018: क्वालीफायर मैच के लिए यूएई टीम घोषित, कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिली जगह 2

गौरतलब है, कि एशिया कप का आयोजन इस बार भारत में होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव की वजह से इसका आयोजन अबुधाबी और दुबई में कराया जा रहा है. 17 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप क्वालीफायर के लिए संयुक्त अरब अमीरात टीम:

रोहन मुस्तफा (कप्तान ), अशफाक अहमद, चिराग सूरी, रमीज शाहजद, मुहम्मद उस्मान, अदनान मुफ्ती, शमन अनवर, अहमद रजा, इमरान हैदर, मुहम्मद नवीन, अमीर हयात, अब्दुल शखूर, राहुल भाटिया, फहाद नवाज और जहीर खान.