WIvIND, तीसरा वनडे: यह जोड़ी अंतिम वनडे में भारतीय टीम के लिए करेगी पारी की शुरुआत 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 14 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेला जाएगा। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच को 59 रनों से जीता था। पहला मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। इस मैच को जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं वेस्टइंडीज सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगा।

नहीं चले सलामी बल्लेबाज

WIvIND, तीसरा वनडे: यह जोड़ी अंतिम वनडे में भारतीय टीम के लिए करेगी पारी की शुरुआत 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी पहले मैच में फ्लॉप रही है। धवन पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर शेलडन कॉट्रेल की गेंद पर पगबाधा हो गए। टी-20 सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था।

विश्व कप में 5 शतक बनाने वाले रोहित शर्मा भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन विश्व कप के अपने दूसरे ही मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और वापसी करने का बाद अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं।

कौन करेगा पारी की शुरुआत?

WIvIND, तीसरा वनडे: यह जोड़ी अंतिम वनडे में भारतीय टीम के लिए करेगी पारी की शुरुआत 3

टी-20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम ने अंतिम मैच में केएल राहुल को मौका दिया था। वनडे सीरीज में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। राहुल को इस मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी और कुछ अच्छी भी पारियां खेली थी। इसके बावजूद वह टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं और अंतिम मैच में रोहित के साथ धवन ही पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।

धवन का बल्ला चलना जरुरी

WIvIND, तीसरा वनडे: यह जोड़ी अंतिम वनडे में भारतीय टीम के लिए करेगी पारी की शुरुआत 2

अंतिम वनडे मैच में शिखर धवन का बल्ला चलना जरुरी है। वापसी के बाद से उन्होंने 4 पारियां खेली हैं और इसमें उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। भारत को अब दिसंबर में अगला वनडे मैच खेलना है।

भारत ए और घरेलू मैचों में कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से धवन के लिए रन बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उनका बल्ला नहीं चलता है तो टीम में जगह पर भी सवाल खड़े होने लगेंगे।