धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन 1
photo credit : google images

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा बाकी खेलो के बढ़ावे के लिए हर समय दूसरे खेल के खिलाड़ियों का उत्साह किसी ना किसी बहाने बढाते रहते है, और अब इस समय चोट के कारण बाहर चल रहे लोकेश राहुल ने भारतीय स्केटर निश्चय लूथरा के समर्थन में आगे आये है और स्पोर्ट्स का समान बनाने वाली कम्पनी एडिडास ने निश्चय के लिए एक कैम्पन को लांच किया है, जिससे उनके लिए फण्ड इकठ्ठा किया जा सके और निश्चय 2018 में होने वाले विंटर ओलंपिक्स में भारत का नेतृत्व कर सके, एडिडास ने अपने इस कैम्पेन का नाम #फैन फायर दिया है.

ऋषभ पन्त और उन्मुक्त चंद भी जुड़े

Advertisment
Advertisment
धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन 2
photo credit : Getty images

भारतीय टीम के साथ इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गए हुए युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त भी इस केम्पेन से जुड़ गए है और इसका समर्थन कर रहे है, भारत की अंडर 19 के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान उन्मुक्त चंद जो एडिडास के ब्रांड अम्बेसडर है, उन्होंने भी इस नेक काम के लिए अपना समर्थन दिया है और इन सभी खिलाड़ियों ने अपने ट्विटर हैण्डल के जरिये ट्विट करके अपने इस समर्थन को दिखाया है, जिसमे इन सभी ने ट्विट करके लोगो से इस नेक काम में सहयोग करने की अपील की है, लोकेश राहुल ने तो अपने ट्विटर हैण्डल का नाम बदलकर निश्चय लूथरा कर दिया है.कभी विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज करने वाली डेनियल वायट अब इस भारतीय खिलाड़ी की बनी फैन, शेयर कर रही है तस्वीरे

यहाँ पर देखिये लोकेश राहुल का ट्विट

यहाँ पर देखिये ऋषभ पन्त का ट्विट

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर देखिये उन्मुक्त चंद का ट्विट

रोहित शर्मा ने भी दिखाया अपना समर्थन

धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन 3
pc: google

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम आराम दिए जाने वाले रोहित शर्मा ने इस मुहीम का समर्थन किया और ट्विट करके निश्यय लूथरा को मेरा पूरा समर्थन है और वे 2018 में होने वाले विंटर ओलम्पिक में भारत की तरफ से जाकर देश का मान बढ़ाने का काम करे.अनिल कुंबले का विकल्प खोजने के लिए बीसीसीआई ने लिया ऐसा फैसला, जिसके बाद रवि शास्त्री की हो सकती है वापसी

यहाँ पर देखिये रोहित शर्मा का ट्विट

अपने छोटे से कैरियर में जीते है काफी अवार्ड

धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन 4
photo credit : google images

एडिडास की तरफ से चलाये जा रहे इस मुहीम में उन्होंने एक वीडियों दिखाया है, जिसमे निश्चय लूथरा की मेहनत और ट्रेनिंग को दिखाया गया है, जो कि वो पिछले कई सालों से कर रहे है, निश्चय ने अमेरिका में 10 साल से कोचिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने 2011 से 2016 के बीच 15 मैडल जीते और वो भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इस समय प्रेक्टिस के लिए उतने पैसे नहीं है, जिससे वे 2018 में होने वाले विंटर ओलम्पिक के लिए अपनी तैयारीं अच्छी तरह से कर सके जिसके लिए एडिडास ने इस मुहीम को चलाया है.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला