कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित में चल रही है कोल्ड वॉर, एक दुसरे को मात देने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे दोनों 1

वनडे सीरीज में सिर्फ न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच ही टक्कर नहीं हो रही बल्कि कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा भी आमने-सामने हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच इस समय एक जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है. यह फाइट कोई हाँथ और पैर वाली नही बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन कर आगे निकलने की होड़.

जी हाँ, आप को जान कर हैरानी होगी, कि रोहित शर्मा विराट कोहली से अधिक रन बनाने की सूची में प्रथम नंबर पर पहुँच सकते हैं. जबकि रोहित शर्मा ने विराट से बहुत कम पारियां खेली हैं.

Advertisment
Advertisment

छक्के मारने में पहले तो शतक बनाने में दूसरे स्थान पर हिटमैन-

कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित में चल रही है कोल्ड वॉर, एक दुसरे को मात देने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे दोनों 2

2017 में चोंट से जूझने के बाद  शानदार वापसी करने वाले रोहित ने इस साल भले ही अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले कम मैच खेले हों, लेकिन मौजूदा साल में वह हर मामले में अपनी चमक बिखेर रहे है. रोहित मौजूदा साल में छक्के लगाने के मामले में 31 छक्कों के साथ पहले नंबर पर तो हैं ही. साथ ही शतक बनाने के मामले में भी वह दूसरे नंबर पर हैं. जैसा कि टीम इंडिया को मौजूदा साल में चार वनडे और खेलने हैं. ऐसे में रोहित के पास मौका होगा कि वह नंबर 1 पोजीशन के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करें.

पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ रोहित-

Advertisment
Advertisment
कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित में चल रही है कोल्ड वॉर, एक दुसरे को मात देने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे दोनों 3
Photo Credit : Getty Images

साल 2017 में विराट कोहली दुनिया के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 25 मैचों की 25 पारियों में 1,347 रन बनाए हैं , इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 17 पारियों में ही 4 शतक जमाए हैं. वहीं आजम ने भी इतनी ही रफ्तार से 17 पारियों में 4 शतक जमा दिए हैं,

रोहित बनेगे नंबर एक बल्लेबाज-

कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित में चल रही है कोल्ड वॉर, एक दुसरे को मात देने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे दोनों 4

रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. क्योंकि वह जिस खिलाड़ी के साथ अभी दूसरे नंबर पर हैं, उसे अब कोई भी मैच नही खेलना है. पकिस्तान अब साल के अंत तक कोई भी मैच नही खेलेगा. रोहित शर्मा को अभी 4 मैच और खेलने हैं. वह लगातार दो मैचों में कुस्छ खास भी नही कर पाए हैं. ऐसे में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरे का समापन एक ताबाड़तोड़ पारी के साथ जरूर करना चाहेंगे. अगर रोहित कानपुर में शतक जमा देते हैं तो वह कोहली की बराबरी कर लेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...