रोहित शर्मा बना सकते हैं सबसे सबसे तेज छक्के मारने का रिकॉर्ड, सालों से शाहिद अफरीदी के नाम है रिकॉर्ड 1

शाहिद अफरीदी को वर्ल्डक्रिकेट में सबसे विष्फोटक बल्लेबाज माना जाता था. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज है. साथ ही उनके नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. हालंकि, उनके सबसे कम पारियों में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूटने के घेरे में है. यह उम्मीद रोहित शर्मा से की जा रही है.

सालों से है रिकॉर्ड बरकरार-

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा बना सकते हैं सबसे सबसे तेज छक्के मारने का रिकॉर्ड, सालों से शाहिद अफरीदी के नाम है रिकॉर्ड 2

अफरीदी के नाम वनडे में सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अफरीदी ने 163 पारियों में 150 छक्के लगाए हैं. उनके इस रिकॉर्ड को बने हुए सालों बीत चुके हैं लेकिन आज तक कोई बल्लेबाज वहां तक नही पहुच पाया है.

अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे तेज 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है. डीविलियर्स ने 177 पारियों में 150 छक्के लगाए हैं. उनके बाद नाम आता है न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स का जिन्होंने 189 पारियों में यह रिकॉर्ड मुकम्मल किया था. मतलब कोई भी उनसे कम पारियों में यह रिकॉर्ड नही छू पाया.

रोहित शर्मा पर लगा है दांव-

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा बना सकते हैं सबसे सबसे तेज छक्के मारने का रिकॉर्ड, सालों से शाहिद अफरीदी के नाम है रिकॉर्ड 3

अफरीदी का यह रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं. वह जिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उसमे यह रिकॉर्ड टूटना और आसान लगता है. रोहित शर्मा के नाम 160 वनडे पारियों में 136 छक्के हैं. इस लिहाज से उन्हें अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 3 पारियों में 14 छक्के मारने होंगे वहीं रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए यही कारनामा दो पारियों में करना होगा.

रोहित के आलावा एक और बल्लेबाज हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, वह हैं न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल. मार्टिन गप्टिल 143 पारियों में ही 138 छक्के लगा चुके हैं.

मार्टिन के लिए आसान, रोहित के लिए नही है नामुमकिन-

रोहित शर्मा बना सकते हैं सबसे सबसे तेज छक्के मारने का रिकॉर्ड, सालों से शाहिद अफरीदी के नाम है रिकॉर्ड 4

वैसे मार्टिन गप्टिल के मुकाबले रोहित की राह थोड़ी मुश्किल है। लेकिन जिस तरह की फॉर्म में रोहित आजकल चल रहे हैं अगर वह वैसा ही खेले तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नंबर 1 का ताज अपने सिर पर सजा सकते हैं. रोहित ने इंदौर वनडे में 4 छक्के मारे थे.

वहीं चौथा वनजे आज (28 सितंबर) को बेंगलुरू में खेला जा रहा है. रोहित का बल्ला इस मैदान पर समय-समय पर बोलता रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अफरीदी के इस रिकॉर्ड को कितनी गंभीरता से लेते हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...