विराट कोहली की इस चूक का भुगत रहे हैं रोहित शर्मा परिणाम, 36 मैच में 60 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बैठा है बाहर 1

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने जोरदार जीत के साथ शुरुआत की है। इस तरह से बांग्लादेश की टीम पहले मैच को जीतने के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ इस पहले टी20 मैच को हारने के बाद अब भारत के लिए सीरीज के दोनों ही अगले मैच करो या मरो के हो गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को खली कुलचा की कमी

भारतीय टीम की दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में मिली हार के लिए खराब बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग भी जिम्मेदार रही लेकिन खराब गेंदबाजी को भी नजरअंदाज किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment
कुलदीप यादव

जहां एक तरफ बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारत को मध्य के ओवरों में काफी परेशान किया तो वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। जिस वजह से बांग्लादेश मध्य के ओवरों में अपने विकेट संभालने में कामयाब रहा।

चहल-कुलदीप के साथ ना खेलने का रोहित ने भुगता परिणाम

भारत के लिए यहां भले ही विराट कोहली मौजूद नहीं थे लेकिन विराट कोहली की एक चूक कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा पर भारी पड़ी और वो पूरे मैच में विराट कोहली की चूक का नतीजा भोगते रहे।

विराट कोहली की इस चूक का भुगत रहे हैं रोहित शर्मा परिणाम, 36 मैच में 60 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बैठा है बाहर 2

जी हां इस मैच में भारत की पिछले कुछ साल से टी20 क्रिकेट की नंबर एक स्पिन जोड़ी कुलचा की जोड़ी मौजूद नहीं थी। भले ही इस मैच में युजवेन्द्र चहल तो खेले लेकिन उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव नहीं खेल सके। ऐसे में भारत को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ा।

विराट कोहली की रणनीति भुगतनी पड़ रही है रोहित को

कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने पिछले करीब 2-3 साल में भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। चहल और कुलदीप की जोड़ी कितनी खतरनाक मानी जाती है ये तो उनके साथ खेलने के मैचों के आंकड़े बयां कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली की इस चूक का भुगत रहे हैं रोहित शर्मा परिणाम, 36 मैच में 60 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बैठा है बाहर 3

कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने आपस में 36 मैचों में 60 विकेट चटकाएं हैं तो साथ ही इन्होंने कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम को काफी परेशानी में डाला है। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम पिछली कुछ सीरीज में दोनों को एक साथ टीम में शामिल नहीं कर रही है।

कुलदीप और युजवेन्द्र की जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट दो ऑलराउंड स्पिनर क्रुणाल पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा कर रहा है लेकिन वो भारत के द्वारा खेला गया दांव काम नहीं कर रहा है। इन दोनों स्पिनरों ने 30 टी20 मैचों में केवल 26 विकेट हासिल किए हैं। इससे कहानी साफ होती है कि भारत को कुलदीप-चहल की जोड़ी की कमी खल रही है।