साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट साफ़ कर चूका था, कि रोहित शर्मा इस पूरी सीरीज के दौरान बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे. रोहित शर्मा टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे हैं और उन्होंने मिले हुए इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. उन्होंने सीरीज में कुल 3 शतक बना डाले हैं.
सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में लगाया था शतक

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 244 गेंदों का सामना करके 176 रन की एक शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के लगाये थे.
दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 गेंदों पर 127 रन का शतक बनाया था. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाये थे.
रांची टेस्ट में भी बनाया शतक

रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया है. वह 164 गेंदों पर 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपनी इस शतक के दौरान वह कुल 14 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना चुकी है.
यह रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा टेस्ट शतक है. उन्होंने तीन शतक इसी टेस्ट सीरीज में बना दिए हैं.
गावस्कर के बाद एक सीरीज में 3 शतक बनाने वाले दूसरे ओपनर

रोहित शर्मा के इस टेस्ट सीरीज में कुल 3 शतक बनाकर एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया है. वह सुनील गावस्कर के बाद दूसरे ऐसे ओपनर बल्लेबाज बने हैं. जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में 3 शतक बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर ही एक सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक बना पाए थे.
भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी किसी एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक नहीं बना पाए थे. हालांकि अब रोहित ने बतौर ओपनर अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में 3 शतक बना डाले हैं.