Asia Cup
Asia Cup

17 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला गया था और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह से हराया है। एशिया कप में टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थी और रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस टूर्नामेंट के अंदर कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हे सिर्फ सिफारिश के दम पर ही टीम इंडिया के अंदर शामिल किया था और पूरे टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी लगभग शून्य था। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की जोड़ी ने इस एशिया कप के दौरान एक खिलाड़ी को बुरी तरह से बेइज्जत किया है और अब ऐसे में यह खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है।

इस वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं संजू सैमसन!

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को रोहित-अगरकर की जोड़ी ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए केएल राहुल एक बैकअप के लिए चुना था और जब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

जैसे ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के साथ जुड़े ठीक वैसे ही संजू सैमसन को रोहित शर्मा के द्वारा टीम से बाहर निकाल दिया गया है। उसके बाद संजू सैमसन इंडिया के लिए रवाना हो गए।

गोल्फ खेलते दिखाई दिए संजू सैमसन

जब संजू सैमसन एशिया कप (Asia Cup) को बीच में छोड़कर देश वापस लौटे तो उन्होंने दुबई जाने का फैसला किया और वो कुछ दिनों पहले तक दुबई में ही अपनी छुट्टियाँ बिता रहे थे। दुबई में संजू सैमसन को कई तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हुए देखा गया था। दुबई में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को गोल्फ खेलते हुए देखा जा रहा था और इसका एक मजेदार वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था।

संजू सैमसन के उस वायरल वायरल वीडियो में उन्हे पसीने से लथपथ देखा गया था और उन्हें इस रूप में देखने के बाद सभी लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि संजू सैमसन गोल्फ को खूब इन्जॉय कर रहे हैं। कई लोग तो यहाँ तक कयास लगा रहे हैं कि संजू सैमसन क्रिकेट के बाद एक गोल्फर के तौर पर खुद को स्थापित कर सकते हैं।

यहां देखें वीडियो-

कुछ ऐसा है संजू सैमसन का ट्रैक रिकॉर्ड

अगर बात करें संजू सैमसन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 55.7 की औसत से 390 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट की बात करें टी 20 में संजू सैमसन ने 24 मैचों की 21 पारियों में 133.6 की बेहतरीन से 374 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान! रोहित की हुई छुट्टी, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने किया रिप्लेस